- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थाने में घुसा पागल बंदर, पुलिस...
थाने में घुसा पागल बंदर, पुलिस लॉकअप के अंदर
रांझी थाने में घटना, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके बंदर को पकड़कर जंगल में छोड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाने की छत पर पिछले चार दिनों से डेरा डालकर बैठा लाल मुँह का बंदर रविवार की सुबह अचानक आक्रमण की मुद्रा में आ गया। थाने के ऊपर बने सीएसपी कार्यालय में घुसकर बंदर ने फाइलें यहाँ-वहाँ फेंकनी शुरू कर दीं, आवाजें सुनकर पहुँचे दो पुलिस कर्मियों पर बंदर ने हमला कर दिया। करीब तीन फीट का लंबा और हष्ट-पुष्ट बंदर की बौखलाहट के सामने कोई टिक नहीं पाया। सीएसपी कार्यालय के बाद बंदर नीचे थाने पहुँच गया और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसके कारण थाने में हड़कंप मच गया, कुछ लोग बाहर निकल गए लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों को लॉकअप के अंदर जाना पड़ गया। पुलिस ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम प्रभारी गुलाब सिंह पहुँचे और टीम के साथ करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बंदर को पकड़ा जा सका। श्री सिंह ने बताया कि बंदर की हरकतें देखकर पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार हो चुका है, लिहाजा शहरी क्षेत्र में उसका रहना खतरनाक है, इसलिए उसे कुंडम के जंगल में छोड़ दिया गया।
Created On :   24 Aug 2020 3:43 PM IST