- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नरघैया में चल रहा था ढाई करोड़ का...
नरघैया में चल रहा था ढाई करोड़ का क्रिकेट सट्टा , आईजी स्क्वाड व क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नरघैया में ऑनलाइन चल रहे क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर आईजी स्क्वॉड एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने लाखों रुपयों का सट्टा पकड़ा है। इस हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़े सटोरिये को पकड़ते ही थाने में लोगों के फोन आने लगे । इस मामले में छापा दल ने हनी उर्फ प्रिंस जैन को पकड़ा है, बाकी के शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। देर रात एक और युवक को थाने में पूछताछ के लिए लाया गया और उससे भी पूछताछ की जा रही है।
पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के बीच चल रहे विश्वकप मैच में लगे दांव
इस संबंध में जानकारी मिली है कि रात में पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के बीच चल रहे विश्वकप मैच में ऑनलाइन सट्टे की सूचना मिली थी। इसके बाद ही रात करीब साढ़े 10 बजे सट्टे के अड्डे पर छापा मारा गया । छापे के बाद प्रिंस जैन से एक मोबाइल बरामद किया गया है जिसमें फर्जी सिम लगी हुई थी। देर रात तक उन लोगों की धरपकड़ जारी थी, जो कि इस सट्टे के खेल में शामिल थे।
करोड़ो का हिसाब
जांच करने वालों का कहना है कि इस सट्टे से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए थे। यहाँ पर करोड़ो का सट्टा खिलाए जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों का कहना है कि सट्टे की रकम ढाई करोड़ के करीब भी पहुंच सकती है। इस सट्टे में व्यापारियों की संख्या भी शामिल होने की बात सामने आई है। उन्होंने ही प्रभावशाली लोगों से फोन कराना शुरू किए। जब उन्हें पता चला कि यह छापा कोतवाली पुलिस ने नहीं मारा है, तो वे शांत होकर बैठ गए। सट्टा पकड़े जाने के बाद कोतवाली थाने में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज
इस मामले में कोतवाली सीएसपी मिश्रा ने बताया है कि हनी जैन द्वारा फर्जी सिम का उपयोग किया जा रहा था इसके कारण उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   6 July 2019 1:19 PM IST