- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किराना दुकान की आड़ में बिक व बन...
किराना दुकान की आड़ में बिक व बन रहा था नकली घी - रांझी में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, निर्माण सामग्री जब्त, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थानांतर्गत बड़ा पत्थर क्षेत्र में एक किराना दुकान में धड़ल्ले के साथ नकली घी को भी बेचा जा रहा था। सूचना पर शुक्रवार को यहाँ क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। मौके पर हड़कम्प का माहौल बन गया। पुलिस ने शॉप से नकली घी बनाने की सामग्री को जब्त करते हुए आरोपी दिनेश गुप्ता को रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस के अुनसार सुबह सूचना मिली थी कि बड़ा पत्थर के पास स्थित निजी स्कूल के सामने एक किराना शॉप का संचालन पिछले लम्बे समय से हो रहा है। इसी बीच इसका संचालक नकली घी भी बनाकर उसे बेचते हुए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। इसके बाद जब सुबह 8:30 बजे घेराबंदी की गई तो यहाँ 41 वर्षीय दिनेश गुप्ता नामक आरोपी को नकली घी बेचते हुए पाया गया। इस दौरान उसके यहाँ कार्यरत एक सेल्समैन को भी फेरी लगाकर यह नकली घी विक्रय करते हुए पाया गया।
20 किलो नकली घी बरामद
इस घेराबंदी के दौरान पुलिस ने किराना शॉप संचालक दिनेशको गिरफ्तार कर जहाँ उससे पूछताछ शुरू की है तो वहीं 20 किलो नकली घी जब्त करने के अलावा इसे बनाने में प्रयुक्त होने वाले वनस्पति घी, 1 टीन तेल, 1 टीन मक्खन, 6 खाली टीन, 6 बोरी गुटखा तथा 6 बॉटल अंग्रेजी शराब, गैस सिलेण्डर, चूल्हा के अलावा बड़ी संख्या में बर्तन भी पुलिस टीम ने बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अलावा आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर आरोपी से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी के द्वारा कब से यह नकली घी बनाकर बेचा जा रहा है और इसमें उसके साथ और कौन-कौन से लोग शामिल रहे हैं।
Created On :   22 May 2021 3:50 PM IST