गुटीय संघर्ष में हवाई फायर, रिटायर्ड फौजी समेत 5 के खिलाफ अपराध दर्ज

Crime registered against 5 including aerial fire, retired military in factional conflict
गुटीय संघर्ष में हवाई फायर, रिटायर्ड फौजी समेत 5 के खिलाफ अपराध दर्ज
गुटीय संघर्ष में हवाई फायर, रिटायर्ड फौजी समेत 5 के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत कठबरिया गांव में गुटीय संघर्ष के दौरान गोली चलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोगों पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय दानवेन्द्र सिंह पुत्र जयदेव सिंह, पुरानी रंजिश के चलते बुधवार रात को घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे, तभी पड़ोसी गौतम परिवार के लोगों ने विरोध करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान झगड़ा बढऩे पर दानवेन्द्र ने घर के अंदर से लायसेंसी राइफल निकालकर हवाई फायर झोंक दिया। गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ। मारपीट और फायरिंग की सूचना डायल 100 के जरिए मिलने पर पुलिस टीम कठबरिया पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां दानवेन्द्र की शिकायत पर आरोपी सतानंद गौतम पुत्र दयानिधि गौतम समेत सत्यानंद गौतम, विवेकानंद गौतम और एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत कायमी की गई तो वहीं सतानंद के बयान पर रिटायर्ड फौजी के खिलाफ धारा 294, 323, 326 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने कहा कि गोली चलने की शिकायत की जांच की जा रही है, साक्ष्य मिलने पर धारा बढ़ाई जाएगी।

Created On :   21 Aug 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story