- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 18 पर अपराध दर्ज- मामूली बात ने...
18 पर अपराध दर्ज- मामूली बात ने पकड़ा तूल
डिजिटल डेस्क, नांदूरा. मुहर्रम तथा ताजिया का उत्सव के दौरान सवारी सामने नाच रहे कुछ युवक की मामूली बात को लेकर विवाद होने पर मारपीट हुई। मामले में दोनो गुटों के १८ लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नांदूरा खुर्द में तेलीपुरा इस परिसर में प्रतापसिंह उत्तमसिंह जाधव के घर सवारी बैठी थीं। हर सोमवार ८ अगस्त की रात सवारी घुमाते समय सवारी के सामने कुछ युवक नाचते दौरान दो गुटो में विवाद होकर मारपीट हुई। मामले में संतोष रवींद्र चिम (२३) ने दी शिकायत पर से आरोपी शेख अलीम शेख कलीम ने सवारी के सामने नाचकर सवारी को धक्का देकर हार खींचा। उसे हटकने पर उसने गाली गलौज की तथा शेख कलीम शेख रहीम ने पोते सिने का बारिक चाकु मारकर घायल किया। उसी तरह सय्यद राहील सय्यद आझाद, सय्यद साबीर सय्यद कबीर, सय्यद निजाम शेख अक्रम, सय्यद साहिल सय्यद आझाद, आजाद शोएब कादिर, सोएबकाधीर, जाकीर दिलदार, जानेफर नाझीर आदि पांच व्यक्ति ने मिलकर गैर कानूनी तरीके से लोग जमा कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उस शिकायत पर से पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा १४३, १४६, १४७, १४८, १४९, ५०४, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया तथा दूसरी ओर से सय्यद निजाम सय्यद अक्रम (१८) ने शिकायत दर्ज कराई की, उनका भाई शेख कलीम शेख रहीम समेत सवारी देखने के लिए गए थें। वहां बातचीत करते खड़े थें। कुछ व्यक्ति ने धक्का मारा। उन्हें हटकने पर आरोपी मनोज चिम एवं अज्जू नालद ने शिकायतकर्ता के भाई शेख कलीम के पेट में गुप्ती मारकर घायल किया तथा सय्यद साहिल सय्यद आझाद यह विवाद छुड़ाने आने पर नीलेश अवचार ने उन्हें लोहे का पाइप मारा एवं शंभू नालट उनका भाई ओम अहिर, शुभम मानकर एवं आदि दस ने गैर कानूनी तरीके के से लोग जमा कर शिकायतकर्ता तथा उसके भाई को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा १४३, १४६, १४७, १४८, १४९, ३२४, ५०४, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया। आगे की जांच नांदूरा पुलिस कर रही हैं।
Created On :   11 Aug 2022 5:08 PM IST