देशी ठेके से गायब हो गई साढ़े 7 लाख की शराब -ठेेकेदार और सेल्समैन पर अपराध दर्ज

Crime worth 7 and a half lakhs of liquor disappeared from domestic contracts
देशी ठेके से गायब हो गई साढ़े 7 लाख की शराब -ठेेकेदार और सेल्समैन पर अपराध दर्ज
देशी ठेके से गायब हो गई साढ़े 7 लाख की शराब -ठेेकेदार और सेल्समैन पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क  सतना। लॉकडाउन में सभी तरह की शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश सरकार के द्वारा जारी किया गया था,जिसके कारण लाइसेंस अवधि के आखिरी दौर में ठेकेदार माल नहीं बेच पाए और आबकारी विभाग ने गणना कर दुकानों को सील कर दिया था,लेकिन कई ठेकेदार गैर कानूनी तरीके से दुकानों में रखी मदिरा खुर्द-बुर्द करने की फिराक में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला कोठी थाना क्षेत्र के झाली में सामने आया जहां देशी शराब दुकान की सील तोड़कर 21 सौ 86 पाव लाल मशाला और 9 हजार 4 सौ 55 पाव देशी प्लेन मदिरा गायब कर दी गई,जिसकी कीमत 7 लाख 53 हजार 110 रुपए थी। यह शिकायत मिलने पर सर्किल इंचार्ज सोनिया ठाकुर ने जब दुकान में तलाशी ली तो सीलिंग के समय उपलब्ध शराब में से मशाला के 68 और प्लेन के 48 पाव भी बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पुराने लाइसेंसी ठेकेदार विक्रम सिंह और सेल्समैन विजय रैकवार की भूमिका सामने आई तो आबकारी उपनिरीक्षक ने प्रतिवेदन कोठी थाना प्रभारी एसपीएस चंदेल के पास रखा,जिस पर आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 और 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
यहां से भी गायब हो चुका हैं माल
इससे पूर्व शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात सेमरिया चौक पर संचालित अंग्रेजी शराब दुकान की पीछे वाली दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने 9 सौ 72 पाव अंग्रेजी मदिरा पार कर दी। जबकि सामने की तरफ आबकारी विभाग की सील लगी रह गई। बताया गया है कि कृष्णनगर की तरफ से दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से माल गायब किया हैं। आबकारी उपनिरीक की रिपोर्ट पर चोरी की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Created On :   28 April 2020 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story