धारा-144 तोड़कर नमाज अदा करने पर 25 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

Crimes registered against 25 accused for offering namaz by breaking section -144
धारा-144 तोड़कर नमाज अदा करने पर 25 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
धारा-144 तोड़कर नमाज अदा करने पर 25 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेेेस्क सतना। जिला मजिस्ट्रेट के प्रतिबंधात्मक  आदेश को तोड़कर धवारी चौक स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इक_े हुए 25 आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आईपीसी की दफा 188, 269 और 270 के तहत अपराध करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इन्हें सिटी कोतवाली परिसर की अस्थाई जेल में रखा गया और बाद में सख्त हिदायत के बाद छोड़ दिया गया।
छापामार शैली में हुई पकड़ 
पुलिस ने बताया कि एसपी धर्मवीर सिंह को इस आशय की खबर मिली थी कि धवारी मस्जिद में 25 से भी ज्यादा लोग धारा-144 का उल्लंघन कर एकत्र हैं,जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है। खबर पर एसपी ने एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन,सीएसपी विजय प्रताप सिंह तथा सिटी कोतवाली के प्रभारी इंचार्ज रुपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में पुलिस पार्टी मौके पर भेजी। दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस ने छापामार शैली में 25 आरोपियों को पकड़ लिया। उल्लेखनीय है,जिला मजिस्ट्रेट के प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत जिले के कोरोना कफ्र्यू  प्रभावी है। ऐसे में किसी भी प्रकार के धार्मिक,सामाजिक एवं सार्वजनिक आयोजन धारा-144 के तहत प्रतिबंधित हैं।
अस्थाई जेल में रखे गए 45 आरोपी 
 कोरोना कफ्र्यू के उल्लंघन पर शुक्रवार को सिटी पुलिस ने कुल 45 आरोपियों के को कोतवाली परिसर में स्थित अस्थाई जेल की हवा खिलवाई। धवारी गली नंबर-एक में मोबाइल की दुकान खोलने पर प्रकाश श्रीवास पिता शारदा प्रसाद (22) और इलेक्ट्रिक की दुकान खोलने पर प्रकाश कुशवाहा पिता रामजस कुशवाहा  निवासी जवाहर नगर  के विरुद्ध भी अपराध दर्ज किए गए। इसी प्रकार बेवजह घूमते पकड़े जाने पर 13 आरोपियों को पकड़ कर 151 की कार्यवाही की गई।  
 

Created On :   8 May 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story