- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गरबा के लिए अनुमति नहीं, शिवसेना की...
गरबा के लिए अनुमति नहीं, शिवसेना की दशहरा रैली होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी का नेतृत्व कर रही शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली इस बार प्रत्यक्ष होगी। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि अबकी बार पार्टी की दशहरा रैली ऑनलाइन नहीं होगी। बुधवार को दिल्ली में राऊत ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि दशहरा रैली का आयोजन अच्छी तरीके से हो। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए दशहरा रैली के आयोजन के बारे में पार्टी के भीतर चर्चा शुरू है। शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रैली के आयोजन के बारे में जो भी अंतिम फैसला करेंगे। उसका पालन करते हुए दशहरा रैली का आयोजन होगा। शिवसेना की तरफ से हर साल दशहरा के दिन दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान में रैली का आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के संकट के चलते पिछले साल 25 अक्टूबर को शिवसेना की ओर से ऑनलाइन दशहरा रैली का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दादर के वीर सावरकर स्मारक के सभागार में शिवसेना के कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित किया था। राऊत के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई। महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्र में गरबा-डांडिया के आयोजन पर पाबंदी लगाई है, ऐसे में शिवसेना द्वारा रैली की तैयारी करने पर सवाल उठाए गए हैं।
Created On :   7 Oct 2021 3:43 PM IST