पिंजरे में नहीं फँसा मगरमच्छ, कॉलोनी में दहशत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मानेगाँव नानक नगर में वन विभाग ने किया रेस्क्यू, हाथ लगी निराशा पिंजरे में नहीं फँसा मगरमच्छ, कॉलोनी में दहशत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी मानेगाँव स्थित नानक नगर में पिछले कुछ दिनों से मगरमच्छ की आहट होने से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी के एक स्थान पर तालाबनुमा गड्ढा बन गया है, जिसमें मगरमच्छ ने डेरा जमा लिया है। मगरमच्छ की आहट होने की सूचना पर वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है और लगातार निगरानी भी की जा रही है लेकिन मगरमच्छ अभी तक जाल में नहीं फँस पाया है।
सूत्रों के अनुसार करीब एक पखवाड़ा पूर्व नानक नगर के रहवासियों ने वन विभाग को एक शिकायत देकर बताया था कि कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी के स्थान पर एक तालाबनुमा गड्ढा बन गया है, उसमें कीचड़ और पानी भर गया है। उस स्थान पर आसपास बहने वाले नाले से एक मगर आ गया है। मगरमच्छ के कारण लोग वहाँ से निकलने में डरते हैं और शाम होने के बाद बच्चे घरों से नहीं निकलते। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने रेस्क्यू शुरू किया था लेकिन अभी तक मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका है।
हर गड्ढे में दिखते हैं मगर
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद परियट नदी से निकलकर मगरमच्छ मानेगाँव व उससे लगे क्षेत्रों में जहाँ भी गड्ढे या नाले-नालियाँ हैं उनमें नजर आते हैं। कई वर्षांे से यह सिलसिला चल रहा है लेकिन अभी तक ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ, जिससे किसी इंसान को खतरा पहुँचा हो।
खमरिया तालाब में भी होगा रेस्क्यू
वन विभाग सूत्रों के अनुसार खमरिया क्षेत्र में गेट नंबर 3 के पास स्थित तालाब में कुछ दिनों से 2 मगरमच्छ नजर आ रहे हैं। इसकी शिकायत भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा वन विभाग को की गई है। वन विभाग द्वारा जल्द ही रेस्क्यू कर तालाब से मगरमच्छ को पकड़कर वापस परियट में छोड़ा जाएगा।

Created On :   1 Dec 2021 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story