- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पंचवटी में स्वर्गद्वारी के पास दिखा...
पंचवटी में स्वर्गद्वारी के पास दिखा मगरमच्छ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट में मंगलवार को पंचवटी के पास नदी में एक मगरमच्छ चट्टान पर बैठा नजर आया था। यह मगरमच्छ भूल भुलैया से स्वर्गद्वारी के बीच उछल कूद कर रहा है। सूचना के बाद से रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग के अमले ने वहाँ डेरा जमा लिया है। जानकारों के अनुसार वन विभाग द्वारा 2 पिंजरे लगाए गये हैं। देर रात तक वन अमला पूरे क्षेत्र पर नजर रखे हुए था लेकिन मगरमच्छ नजर नहीं आया।
ज्ञात हो कि करीब कुछ दिन पहले पंचवटी के पास एक मगरमच्छ नजर आया था जिसे पकडऩे के लिए वन विभाग द्वारा कवायद शुरू की गयी थी लेकिन मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका था। इस बीच मंगलवार की दोपहर भुल भुलैया के पास एक मगरमच्छ धूप सेंकने के लिए चट्टान पर बैठा नजर आया जिसे देखकर मछुआरे व नाविक दहशत में आ गये थे। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था लेकिन मगरमच्छ नजर नहीं आया था। सुबह से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू शुरू किया गया। इस बीच स्वर्गद्वारी के पास हुई हलचल से यह संभावना जताई जा रही है कि मगर स्वर्गद्वारी के पास पहुँच गया है। इस जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा दो स्थानों पर पिंजरा लगाया गया है और उसमें सुगंधित भोजन रखा गया है।
तीन स्थानों पर अमला तैनात-
जानकारों के अनुसार पंचवटी के पास मगर होने की सूचना पर एसडीओपी वन प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर रेंजर एमएल बरकड़े, डिप्टी रेंजर गुलाब सिंह एवं रेस्क्यू टीम सुबह से हर घंटे तलाशी अभियान चला रही है इस बीच बोट के सहारे भी मगरमच्छ की तलाश कराई गयी लेकिन हलचल होने के कारण मगरमच्छ पानी से बाहर नहीं आ रहा है। वहीं निगरानी के लिए 3 पांइटों पर 2-2 वन कर्मियों को तैनात किया गया है।
नाविकों-मछुआरों से पूछताछ-
जानकारों के अनुसार विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ को देखने वाले नाविकों, मछुआरों, गाइड आदि से बातचीत की। उनके द्वारा मगरमच्छ को प्रत्यक्ष रूप से देखे जाने की जानकारी वन विभाग को दी गयी उस आधार पर वन विभाग का अमला रेस्क्यू में जुटा है।
मगर को पकडऩे रेस्क्यू-
भेड़ाघाट में पंचवटी के पास कुंड में मगर होने की सूचना पर उसे पकडऩे के लिए अभियान शुरू किया गया है। मगर का रेस्क्यू कर उसे अन्यत्र छोड़ा जाएगा।
श्रीमती अंजना सुचिता तिर्की, डीएफओ
Created On :   24 Nov 2021 11:00 PM IST