- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल...
फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण फसलों का हुए नुकसान का तत्काल पंचानामा करके किसानों को मदद देने का निर्देश राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता को दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई इलाकों में फसलों की कटाई शुरू है। लेकिन बेमौसम बारिश के कारण कई जगहों पर फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इसलिए अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का तत्काल पंचनामा करके मदद दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है। राज्य में प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में सरकार ने तत्काल मदद की है।
बारिश ने फूल विक्रेताओं को रुलाया
उधर नागपुर में छोटे-बड़े फूल विक्रेताओं ने बड़े पैमाने पर गेंदे के फूल खरीदे, लेकिन ऐन समय पर बारिश आने से 50 फीसदी फुल बिक नहीं सके। कई जगह ऐसा भी देखा गया कि जिस रेट से फूल खरीदे थे, उससे कम दाम पर बेचने को मजबूर होना पड़ा। लक्ष्मीपूजन के दिन गेंदे के फूलों की भारी मांग होती है। मार्केट में एक दिन पहले ही हजारों किलो फूल पहुंच गए। लक्ष्मीपूजन के दिन दोपहर को बारिश होने से बिक्री प्रभावित हुई। अलग-अलग क्षेत्रों में शुरुआत में रेट 80 रुपए किलो रहा, लेकिन दोपहर में बारिश हो गई। बेमौसम बारिश से फूलों का धंधा ही मंदा हो गया।
फूल फेंकने को मजबूर हुए
थोक विक्रेता भोला दातारकर के मुताबिक लक्ष्मीपूजन के एक दिन पहले से मार्केट में फुलों से भरी गाडियां पहुंच जाती है। इस बार थोक व्यापारी भी पूरा माल नहीं बेच सके। बारिश के साए से यह अवस्था हुई। यहां से फुल खरीदकर बाजारों में बेचने के लिए ले गए चिल्लर व्यापारियों की हालत इससे भी ज्यादा खराब रही। दोपहर व शाम को हुई बारिश से फूल की मांग बहुत कम हुई। 50 रुपए किलो का माल 20 रुपए किलो बेचा गया और बचा माल शाम को फेंकना पड़ा। मार्केट में भी बड़ी संख्या में फूल खराब हो गए।
Created On :   28 Oct 2019 8:49 PM IST