- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- धान उपार्जन स्थल पर उगा दी फसल,...
धान उपार्जन स्थल पर उगा दी फसल, ग्रामीणों ने ट्रेक्टर देकर करवाई नष्ट
डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जों की होड़ मची है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमणकारी कब्जा जमाने की नई-नई करामात दिखा रहे। ताजा मामला केवलारी विकासखण्ड के ग्राम परासपानी का सामने आया है, जहां दो लोगों ने शासकीय उपार्जन स्थल पर ही फसल उगा दी। रातोंरात फसल उगाने के कारण यहां उपार्जन केन्द्र प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। इससे ग्रामीण खुद परेशान हो रहे थे और शिकायतों का क्रम प्रारंभ हुआ। उपार्जन समिति के साथ ही ग्रामीण भी कार्रवाई के लिए सामने आए और केवलारी एसडीएम अमित सिंह व नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी से बार-बार शासकीय भूमि कब्जामुक्त किए जाने की शिकायत की जाने लगी। यह मामला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग तक पहुंच गया और उनके निर्देश पर मंगलवार को उक्त शासकीय भूमि को कब्जामुक्त करा लिया। अब यहां धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने की कवायद भी शुरू हो गई है और जल्द ही खरीदी प्रारंभ हो पाएगी।
ग्रामीणों ने दिए ट्रेक्टर
ग्राम परासपानी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर गेहंू, चना की फसल को पिछले माह रातोंरात बो दिया गया था। फसल बोने वाले अर्जुन पिता रामेश्वर व राजकुमार पिता अमीरचंद द्वारा ग्रामीणों के विरोध पर धमकी व दादागिरी भी की जा रही थी। उपार्जन समिति द्वारा भी समझाइश दी गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारी नहीं माने। मंगलवार को एसडीएम केवलारी के निर्देश पर यहां तहसीलदार हरीश लालवानी, नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी अन्य राजस्व अमले व पुलिस के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे। कार्रवाई के लिए आई टीम को देखकर ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्रामीणों ने अपने 5 ट्रेक्टर मौके पर बुलवा लिए। इन ट्रेक्टरों की मदद से शासकीय भूमि पर लगाई गई गेहंू व चना की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया।
ये जमीन हुई कब्जामुक्त
उपार्जन स्थल के लिए परासपानी में निर्धारित जिन शासकीय भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है, उनमें शासकीय भूमि खसरा नंबर 218 रकबा 1.19 हेक्टेयर व शासकीय भूमि खसरा नंबर 228/1 व 229 रकबा क्रमश: 0.96 व 0.43 हेक्टयर बताया जा रहा है। इन जमीनों पर अर्जुन व रामकुमार द्वारा अतिक्रमण कर फसल बो दी गई थी। अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि लाखों रूपए कीमती बताई जा रही है।
इनका कहना है....
परासपानी में उपार्जन केन्द्र के लिए निर्धारित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर फसल लगा ली गई थी। उपार्जन समिति व ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
- अमित सिंह, एसडीएम, केवलारी
Created On :   7 Dec 2021 9:51 PM IST