- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- करोड़ों की जमीन पर कर लिया था...
करोड़ों की जमीन पर कर लिया था कब्जा, प्रशासन ने हजाए

डिजिटल डेस्क सिवनी। एक बार फिर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरु हो गया। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने छोटी पुलिस लाइन और धूमा पुलिस ने मेन रोड पर सालों से जमे कब्जों को हटाया। दोनों ही क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन पर कब्जे थे। 14 लोगों पर धारा 447 के तहत कार्रवाई की गई है।
गैरिज और मोबाइल शॉप तानी
कोतवाली पुलिस ने छोटी पुलिस लाइन के पास सरकारी जमीन पर जमी दुकानों को हटाया। इस दौरान बड़ा पुलिस बल भी तैनात किया गया। यहां पर से आठ दुकानों को पूरी तरह से अलग किया। किसी दुकान में गैरिज थी तो कहीं मोबाइल की दुकानें थी। यह जमीन नगर पालिका और पुलिस विभाग की थी। इस कार्रवाई के दौरान विवाद की भी स्थिति बनी। हालांकि बाद में दुकानदारों को समझाइश देकर शांत किया। यहां पर 27 सौ वर्गफिट में कब्जा था जिसकी कीमत 1.25 करोड़ आंकी गई। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि छोटी पुलिस लाइन निवासी एहसान पिता रमजान खान, जब्बीउल्ला उर्फ वड््रडू मिस्त्री पिता फहीमुल्ला, मेहबूब पिता मेहमूद बेग, ऐहतेशाम पिता बदरूजमा खान, हड्डी गोदाम निवासी शोयब पिता फकर खान, परतापुर रोड निवासी अंतराम पिता शिवप्रसाद बंदेवार, ललमटिया निवासी कैलाश पिता बैसाखूलाल रजक, काजीमोहल्ला निवासी आसू उर्फ अशफाक पिता नवाब खान पर कार्रवाई की।
धूमा में छह पर कार्रवाई
धूमा मेन रोड पर सालों से जमे कब्जों को हटाया गया। यहां पर 54 सौ वर्गफिट पर छह लोगों ने 35 लाख की सरकारी जमीन पर कब्जा किया। पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई हुई। हालांकि कुछ दुकानदार पुलिस से राहत की बात कहते रहे लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। थाना प्रभारी राहुल बघेल ने बताया कि अंबेडकर वार्ड निवासी राजकुमार पिता मातादीन अहिरवार, राजाबाबू पिता महेश अहिरवार, धूमा निवासी नंदकिशोर पिता रामगोपाल अहिरवार, आकाश पिता अंज अहिरवार, शेख इस्ताक पिता शेख भल्ली और संतोष पिता घनश्याम कुशवाहा पर कार्रवाई की गई है।
Created On :   31 Aug 2021 9:15 PM IST