मौज मस्ती वाली यात्राओं के लिए राऊत के दिए गए करोड़ों रुपए

Crores of rupees given to Raut for fun trips
मौज मस्ती वाली यात्राओं के लिए राऊत के दिए गए करोड़ों रुपए
पत्रा चाल घोटाला मौज मस्ती वाली यात्राओं के लिए राऊत के दिए गए करोड़ों रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रा चाल पुनर्विकास प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में 1034 करोड़ रुपए की आपराधिक कमाई सामने आयी है जिसमें 3.2 करोड़ रुपए का इस्तेमाल मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत ने संपत्ति खरीदने व मौज-मस्ती से जुड़ी यात्राओं के लिए किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मुंबई की विशेष अदालत में इस मामले में आरोपी राऊत के खिलाफ दायर आरोपपत्र में इस बात का खुलासा हुआ है। 
ईडी के आरोपपत्र के मुताबिक पत्रा चाल से जुड़ी अनियमितता के मामले में आरोपी की संलिप्तता सामने आयी है। इसके साथ ही इस प्रकरण में आरोपी संजय राऊत ने इसी मामले में आरोपी प्रवीण राऊत को आगे रखकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक तरह से प्रवीण ने इस मामले में राऊत के मुखौटे का काम किया है। ईडी इस मामले में प्रवीण व अन्य के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दायर कर चुकी है। अब इस मामले में राऊत के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। 

ईडी के आरोपत्र के मुताबिक गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर इलाके में 47 एकड़ में स्थित पत्राचाल में  672 परिवार रहते थे। साल 2008 में महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने इसके पुनर्विकास का काम शुरू किया और गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को इसका ठेका दिया गया। गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को 3000 से ज्यादा फ्लैट बनाने थे जिनमें से 672 घर पत्राचाल के निवासियों को दिए जाने थे। इसके बदले गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को अतिरिक्त एफएसआई मिलनी थी लेकिन कंपनी ने पत्राचाल के निवासियों को घर दिए बिना अतिरिक्त एफएसआई दूसरे बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में बेंच दी। यह इस मामले की आपराधिक कमाई है। बाद में इस रकम को हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) को डायवर्ट कर दिया गया। एचडीआईएल के बैंक खाते से 112 करोड़ रुपए प्रवीण राऊत के खाते में भेजे गए। ईडी ने राऊत को एक अगस्त 2022 को इस मामले में गिरफ्तार किया था। शिवसेना सांसद राऊत फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया है। राऊत ने पिछले दिनों कोर्ट में इस मामले में जमानत दिए जाने की मांग  को लेकर आवेदन दायर किया है। जिसका ईडी ने हलफनामा दायर कर विरोध किया था। 

                    


 

Created On :   17 Sept 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story