प्रचार प्रसार में करोड़ो खर्च, महँगाई से आम जन परेशान

उज्जवला योजना को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन प्रचार प्रसार में करोड़ो खर्च, महँगाई से आम जन परेशान

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना की विफलता को लेकर महिला कांग्रेस ने कमानिया गेट पर गैस सिलेंडर को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उज्ज्वला योजना के प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये, लेकिन िजस तरीके से गैस के दाम बढ़ रहे हैं उससे आम आदमी परेशान है, इसके साथ ही गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी गयी। िजसके कारण उज्जवला गैस िजन लोगों को मिली उनमें कई लोग दोबारा सिलेंडर नहीं ले पाये, क्योंकि उनके पास िसलेंडर भरवाने के िलए पैसा नहीं है। उन्होंने कहा िक गरीब, निम्न आय वर्ग के, आदिवासी महिलाओं का रसोई चलाना दूभर हो गया है। कार्यक्रम के दौरान कौशल्या गोंटिया, रेखा विनोद जैन, इंदिरा पाठक तिवारी, कमलेश यादव आदि मौजूद थीं।

 

Created On :   15 Sept 2021 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story