- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- करंट टिकट काउंटर्स पर यात्रियों की...
करंट टिकट काउंटर्स पर यात्रियों की भीड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 मालगोदाम साइड में स्थित शनिवार से शुरू हुए करंट टिकट के दोनों काउंटर्स में सुबह से लेकर रात तक टिकट बुक कराने वाले यात्रियों की खासी भीड़ रही। जानकारी के अनुसार पहले दिन ही 150 से 200 टिकट की बुकिंग को लेकर पमरे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर-6 से प्रवेश करने वाले यात्रियों को करंट टिकट के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाना पड़ता था। नई व्यवस्था में अब सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक इस काउंटर से टिकट ट्रेन छूटने के आधा घंटे पहले तक प्राप्त की जा सकेगी। माना जा रहा है िक यदि इसी तरह का यात्रियों का उत्साह बना रहा तो रेल प्रशासन आने वाले दिनों में चौबीसों घंटे के लिए इन करंट टिकट काउंटर्स को खोलने पर विचार कर सकता है।
Created On :   11 Oct 2020 6:27 PM IST