- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्वारीघाट, भेड़ाघाट, बरगी, भँवरताल...
ग्वारीघाट, भेड़ाघाट, बरगी, भँवरताल और टैगोर उद्यान में उमड़ी भीड़, बेतरतीब पार्किंग से बने रहे जाम के हालात
जहाँ मर्जी सड़क पर वाहन खड़े कर घंटों गायब रहे लोग, ट्रैफिक-थाना पुलिस की सुस्ती का दंश राह चलतों ने भुगता, नए साल में भी कोई प्लानिंग नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । साल 2021 के पहले रविवार को शहर के सभी पर्यटन स्थल तकरीबन फुल नजर आए। लोग सपरिवार नए साल का जश्न मनाने पहुुँचे। खासकर ग्वारीघाट, बरगी, भेड़ाघाट सहित शहर के प्रमुख उद्यानों भँवरताल व टैगोर में तो किसी मेले की भांति माहौल दिखा। कोरोना के डर को पीछे भगा पर्यटन स्थलों का नजारा जितना खुशनुमा लग रहा था, वहीं पर्यटन स्थल के बाहर स्थिति उतनी ही भयावह थी। आलम ऐसा रहा कि लोगों के पिकनिक का पूरा मजा चौपट हो गया। बेतरतीब वाहनों की पार्किंग के कारण सड़कों पर बेजा जाम के हालात बने। ऐसा लग रहा था कि नए साल के जश्न में लोग शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह भूल चुके हैं। थाना और ट्रैफिक पुलिस की भी कोई प्लानिंग नहीं थी। पर्यटन स्थलों के बाहर की जो स्थिति थी, जिसका जहाँ मन किया वहाँ वाहन खड़े कर घंटों के लिए नदारद हो गया। यहाँ तक कि एक चार पहिया के पीछे दूसरी चार पहिया इस तरह खड़ी कर दी गई कि पहला वाला चालक लाख कोशिशों के बाद अपना वाहन न निकाल पाए। इस तरह के ट्रैफिक सेंस के कारण सड़कों से अन्य राहगीरों का निकलना दुश्वार हो गया, साथ ही जिनके वाहन इस तरह की बेढँगी पार्किंग में फँसे वे भी घंटों हलाकान नजर आए।
न जाने कब सुधरेंगे ग्वारीघाट के हाल
ग्वारीघाट में हर बार की तरह इस रविवार भी हालात बदतर नजर आए। नीचे नाव घाट तक लोग अपने चार पहिया वाहन लेकर पहुँचे। बीच रास्ते सँकरी सड़क के दोनों हिस्सों में पार्क दोपहिया वाहनों के कारण ग्वारीघाट मार्ग और अधिक सँकरा हो गया। दिन भर में कई बार रुक-रुककर जाम लगता रहा। श्रद्धालुओं के आनंद में भंग पड़ गया। सभी ने अव्यवस्थाओं को जमकर कोसा।
उद्यानों के बाहर बदतर दिखे हालात
शहर के मध्य स्थित भँवरताल उद्यान के बाहर तो हालात बद से बदतर नजर आए। सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग से पैदल चलना दुश्वार हो रहा था, क्योंकि इतनी भी जगह यहाँ नजर नहीं आ रही थी। यही हालात टैगोर पार्क के भी दिखे। सड़क के दोनों हिस्सों पर दूर तक चार पहिया वाहनों की कतारें लगी रहीं, बाकी बचे हिस्से पर दो पहिया वाहनों का कब्जा दिखा। इससे सड़क मार्ग आधे से भी कम हो गया था। पुलिस नदारद रही।
जाम से जूझा बरगी मार्ग - बरगी जाने लोगों में अलग ही जुनून दिखाई दिया। यहाँ वैसे भी वाहन पार्किंग के लिए स्थान कम है, इसलिए सँकरे मार्ग के दोनों तरफ दूर तक चार पहिया वाहन लोगों ने खड़े कर िदए। जगह न मिलने पर कुछ तो अपने वाहन तिरछे ही पार्क कर बरगी में जलक्रीड़ा का लुत्फ उठाने चले गए। पुलिस की व्यवस्था न होने से पर्यटकों को निकलने में खासी दिक्कतें हुईं। भेड़ाघाट के सँकरे मार्ग पर भी वाहनों की भीड़ से राहगीरों का निकलना मुश्किल हुआ।
Created On :   4 Jan 2021 2:28 PM IST