नई गाइडलाइन आने से पहले रजिस्ट्री कराने उमड़ी भीड़

Crowds gathered to register before the new guideline came
नई गाइडलाइन आने से पहले रजिस्ट्री कराने उमड़ी भीड़
नई गाइडलाइन आने से पहले रजिस्ट्री कराने उमड़ी भीड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण फैलने के बाद रजिस्ट्री का काम भी बंद हो गया था। अब लेकिन बाजार और दुकानें खुलने के साथ ही प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री में भी तेजी आ गई है। पिछले एक माह का ही िरकॉर्ड देखें तो 37 सौ से ज्यादा रजिस्ट्रियाँ जिले में हुई हैं। इन रजिस्ट्रियों से पंजीयन विभाग के पास लगभग 28  करोड़ राजस्व आया है। रजिस्ट्री दफ्तरों में इस समय भीड़ भी बढ़ गई है इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से नई कलेक्टर गाइडलाइन जारी हो जायेगी, इसलिये ज्यादा से ज्यादा लोग पंजीयन करा रहे हैं। वहीं सोमवार को विभाग का सर्वर धीमा चल रहा था जिसके कारण रजिस्ट्री कराने पहुँचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 
रजिस्ट्री में अभी वर्ष 2019 की गाइडलाइन ही चल रही है उसमें भी 20 फीसदी राशि जो कम की गई थी उससे पंजीयन हो रहे हैं। अप्रैल माह में हर बार नई कलेक्टर गाइडलाइन जारी हो जाती है। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण गाइडलाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अब लेकिन यह कहा जा रहा है कि जो 20 फीसदी राशि कम हुई थी वह तो बढ़ेगी ही।
 

Created On :   29 Jun 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story