बाघ नजर आने पर भीड़ ने मचाया उत्पात, वन अधिकारियों ने लोगों को खदेड़ा

crowds Ruckus to see hidden tiger in bushes in Seoni district
बाघ नजर आने पर भीड़ ने मचाया उत्पात, वन अधिकारियों ने लोगों को खदेड़ा
बाघ नजर आने पर भीड़ ने मचाया उत्पात, वन अधिकारियों ने लोगों को खदेड़ा

डिजिटल डेस्क सिवनी । पेंच टाइगर रिजर्व के बफर एरिया के टुरिया स्मारक के पास उस समय लोगों ने उत्पात मचा दिया जब एक बाघ वहां पर चला आया। जैसे ही कुछ लोगों की नजर पड़ी देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्रित होने लगे और टाइगर को खदेडऩे की कोशिश करने लगे। गनीमत तो यह रही कि बाघ ने मॉक चार्ज(अचानक हमला) नहीं किया। बाद में बाघ घने जंंगल की ओर चला गया।बताया जाता है कि वन विभाग को लगातार मिल रही जानकारी के बाद भी ठीक ढंग से तलाश नहीं किया जा रहा है।पर्यटकों का इस तरह वन्य प्राणी के इतने नजदीक पहुंच जाना खतरे से खाली नहीं है । अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी इस दिशा मेें कोई ठोस कार्रवाई न किया जाना आश्चर्यजनक है ।

पर्यटकों भी बाघ देखने दौड़े
पेंच के टुरिया गेट जाने जाने वाले पर्यटक भी वाहनों से उतरकर बाघ देखने के लिए दौड़ पड़े। काफी भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोगों ने तो ८ मीटर तक की दूरी तक बाघ के करीब जा पहुंचे थे। लोगों ने हाथें में डंडे लेकर बाघ को भगाने की कोशिश की तो किसी ने पत्थर तक मारकर दूर भगाया। बाघ एक निजी रिसोर्ट के करीब तक भी पहुंचा था जहां पर जानकारी मिलते ही वहां पर ठहरे हुए लोग भी घबराकर कमरों में छुप गए।
काफी दिनों से घूम रहा बाघ
जानकारी के अनुसार बाघ पेंच के बफर एरिया के आसपास काफी दिनों से घूम रहा है। वहीं उसने कुछ मवेशियों को भी अपना निशाना बनाया है। ऐेसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।वन विभाग ने भीड़ को किया काबू
इनका कहना है
टुरिया के पास बाघ को कुछ लोगों ने देखा था लेकिन बाद में भीड़ एकत्रित हो गई। वे बाघ के काफी करीब तक जा पहुंचे थे। बाद में लोगों को शांत कराया गया। सभी को समझाइश दी गई है।
आशीष बंसोड़, एसडीओ, पेंच

Created On :   4 Dec 2017 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story