- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाजारों में फिर उमड़ी भीड़ - सोशल...
बाजारों में फिर उमड़ी भीड़ - सोशल डिस्टेंसिंग गायब, कई के मुँह पर नहीं दिखे मास्क
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 32 घंटे के लॉकडाउन के बाद सोमवार को जैसे ही बाजार और दुकानें खुलीं लोग भी खरीददारी करने उमड़ पड़े। बाजारों में भीड़ ऐसी थी कि लोग संक्रमण का खतरा भूल गए। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रही थी और न ही लोग कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे थे। ज्यादातर लोग तो बिना मास्क के ही घरों से निकले थे।
चेतावनी का असर नहीं
प्रशासन चेतावनी दे रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा घरों में रहें। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और नियमों का पालन करें। इसके बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं।
ऐसे तो बढ़ता रहेगा आँकड़ा
दूसरी तरफ जबलपुर में संक्रमितों की संख्या हर दिन शतक पार कर रही है। अगर लोग नहीं चेतेंगे तो यह आँकड़ा बढ़ता ही रहेगा।
दुकानें सील
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सदर चौपाटी में दुकानें सील की गईं। केंट थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि केंट बोर्ड की मदद से चार दुकानों को चौपाटी में सील बंद करवाया गया, वहीं अग्रिम कार्रवाई केंट बोर्ड द्वारा की जाएगी।
इनका कहना है
अगर लोग कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे और दुकानदार नियम नहीं मानेंगे तो सख्ती बरती जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर।
Created On :   23 March 2021 3:49 PM IST