- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गिरफ्तारी की आशंका को लेकर हाईकोर्ट...
गिरफ्तारी की आशंका को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा डिसूजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बचाने के लिए अभिनेता खान की मैनेजर पूजा डडलानी व किरण गोसावी के बीच पैसे की डील को लेकर खुलासा करने के बाद सैम डिसूजा अब बांबे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। डिसूजा ने इस मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। आवेदन में डिसूजा ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इसलिए उन्हें इस मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया जाए। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तारी के 72 घंटे पहले पुलिस को नोटिस देने का निर्देश दिया जाए। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गवाह प्रभाकर साइल के आर्यन को छोड़ने के बाद पैसे की उगाही के खुलासे के बाद इस पहलू की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया है। गोसावी को पुणे पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। वह पुणे पुलिस की हिरासत में है।
Created On :   3 Nov 2021 8:47 PM IST