- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मलिक ने किया रविवार को एक और बड़े...
मलिक ने किया रविवार को एक और बड़े खुलासे का दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने संकेत दिए हैं कि वे रविवार को कुछ बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। बुधवार को मलिक ने ट्वीट करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि ‘होटल द ललित में छिपे हैं कई राज, मिलते हैं रविवार को।’ एक अन्य ट्वीट में मलिक ने लिखा कि ‘बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी, लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे।’ क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मलिक लगातार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर निशाना साध रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर भी ड्रग माफिया से संबंध का आरोप लगाते हुए जुबानी हमला बोला था। फडणवीस भी कह चुके हैं कि वे मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंधों के सबूत राकांपा प्रमुख शरद पवार को सौंपेंगे। फिलहाल मलिक ने यह साफ नहीं किया है कि रविवार को पांच सितारा होटल ललित से जुड़े जिस राज का वे खुलासा करने वाले हैं वह फडणवीस से जुड़ा है या वानखेडे से।
मकोका आरोपी से मलिक ने खरीदे सस्ते में फ्लैट
भाजपा नेता मोहित भारतीय (कंबोज) ने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक के बेटे फराज नवाब मलिक ने साल 2011 में 15 करोड़ रुपए कीमत के दो फ्लैट सिर्फ 4.25 करोड़ रुपए में खरीदे। ये फ्लैट संगठित अपराध विरोधी कानून मकोका के तहत आरोपी मोहम्मद अली शेख से खरीदे गए। मोहित के मुताबिक अली शेख डीजल डॉन है साथ ही वह साल 2010 में हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था। उसका नाम 26/11 के दौरान भी आया था, तब राज्य में कांग्रेस-एनसीपी सरकार थी। मोहित ने सवाल किया कि क्या उसे किसी तरह की मदद दी गई थीॽ
वानखेडे का फूलों से स्वागत
बुधवार को समीर वानखेडे ऑफिस पहुंचे तो श्री शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्तान नाम के संगठन से जुड़े लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे समीर वानखेडे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि वानखेडे ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए हम उनके साथ हैं। मलिक बेवजह उन्हें निशाना बना रहे हैं। संगठन ने मलिक के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है।
Created On :   3 Nov 2021 8:21 PM IST