- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पंच ने पुलिस को बताया - पहचान...
पंच ने पुलिस को बताया - पहचान उजागर होने के बाद लोग घर में घुसे अनजान लोग, आर्यन की लगातार निगरानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में पंच के तौर पर शामिल एक व्यक्ति ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है कि उसकी पहचान उजागर होने के बाद कुछ अनजान लोग उसके घर में दाखिल हो गए। पंच ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे अब अपनी सुरक्षा को लेकर डर लग रहा है। इस शिकायत के बाद पुलिस एनसीबी का पंचनामा लीक करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर लगातार विवाद जारी है। दरअसल मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाते दिखे दो लोगों पर राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने सवाल उठाए थे। मलिक ने दावा किया था कि केपी गोसावी नाम का एक व्यक्ति निजी जासूस है जबकि मनीष भानुशाली नाम का एक व्यक्ति भाजपा का पदाधिकारी है। इसके बाद एनसीबी ने मामलों में कुल नौ गवाहो के नाम सार्वजनिक करते हुए कहा था कि ये दोनों भी गवाह हैं। इसलिए वे एनसीबी के ऑफिस में आए थे। इसके बाद पंचनामा भी लीक हो गया था जिससे पहचान सामने आ गई थी। भोईवाडा इलाके में रहने वाले एक पंच ने दावा किया है कि उसकी पहचान उजागर होने के चलते कुछ लोग उसके घर में दाखिल हो गए जिससे उसे अब डर लग रहा है। वहीं नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने भी मुंबई पुलिस द्वारा पीछा किए जाने की शिकायत की थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दर्जे के अधिकारी इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पीछा करने के आरोपी दो पुलिसवालों से पूछताछ की गई है। जल्द ही वानखेडे का भी बयान दर्ज किया जा सकता है।
आर्यन की लगातार निगरानी
आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की सुरक्षा को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है। उसे विशेष बैरेक में रखा गया है और जेलकर्मचारी लगातार उस पर नजर रखते हैं। यहां तक कि इसी मामले में जेल में बंद उसके साथियों को भी उससे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बता दें कि बहस के बाद अदालत ने आर्यन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है जिसे 20 अक्टूबर को सुनाया जाएगा।
पूछताछ के दौरान अहम जानकारियां एनसीबी के हाथ लगी, दो सप्ताह में जमा करनी है फाइनल रिपोर्ट
एनसीबी ने शनिवार को तीन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक इन तीन स्थानों में अंधेरी और जुहू शामिल हैं। एनसीबी की क्रूज ड्रग्स केस से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान अहम जानकारियां हाथ लगी। इसी आधार पर टीम तीन स्थानों में छापेमारी जारी रही। हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इन्कार कर दिया गया।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर कॉर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी के दौरान एनसीबी ने छापेमारी की थी। इस दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। आर्यन मुंबई की जेल में बंद है। दो सप्ताह के भीतर मामले की फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी है।
Created On :   17 Oct 2021 3:58 PM IST