पंच गोसावी पुणे में गिरफ्तार, ठगी के मामले में 2018 में दर्ज हुई थी एफआईआर 

Cruise Drugs Case - Panch Gosavi arrested in Pune, FIR was registered in 2018 for cheating
पंच गोसावी पुणे में गिरफ्तार, ठगी के मामले में 2018 में दर्ज हुई थी एफआईआर 
क्रूज ड्रग्स मामला पंच गोसावी पुणे में गिरफ्तार, ठगी के मामले में 2018 में दर्ज हुई थी एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल (एनसीबी) के पंच केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि गोसावी को पुणे के बाहरी इलाके से पकड़ा गया है। वह सचिन पाटील नाम पर बने नकली दस्तावेजों के सहारे एक लॉज में ठहरा हुआ था। गोसावी के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ युवकों से ठगी का आरोप है। पुणे के फरासखाना पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज थी। पुणे के अलावा गोसावी के खिलाफ पालघर, ठाणे समेत इसी तरह की ठगी के पांच मामले दर्ज हैं। जिस मामले में गोसावी को गिरफ्तार किया गया है वह एफआईआर 2018 में चिन्मय देशमुख नाम के युवक की शिकायत पर दर्ज की गई थी। चिन्मय ने पुलिस को बताया था कि गोसावी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 3 लाख रुपए ले लिए थे लेकिन नौकरी नहीं मिली। चिन्मय के मुताबिक पैसे वापस मांगने पर गोसावी ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी। क्रूज ड्रग्स मामले में गोसावी की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने गोसावी के आर्यन को पकड़कर एनसीबी ऑफिस ले जाने और तस्वीरे निकालने पर सवाल उठाए थे। गोसावी के ही निजी सुरक्षा रक्षक रहे प्रभाकर साइल ने हलफनामे के जरिए दावा किया है कि उसने गोसावी को आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए मांगने और उसमें से 8 करोड़ वानखेडे को देने की बात सुनी थी। गोसावी फोन कर एक शख्स से यह बात कह रहा था। 

साइल के सीडीआर की हो जांच-गोसावी

गिरफ्तारी से पहले गोसावी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रभाकर साइल झूठ बोल रहा है। उसका और उसके भाइयों का कॉल डेटा रिकॉर्ड और चैट लोगों के सामने लाया जाना चाहिए इससे सब कुछ साफ हो जाएगा। मेरी भी सीडीआर और चैट जारी की जा सकती है। 

एनसीबी की जांच टीम कर सकती है पूछताछप्रभाकर साइल द्वारा वानखेडे और गोसावी पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की सतर्कता टीम और मुंबई पुलिस भी गोसावी से पूछताछ करना चाहती है। लेकिन मामले में पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि अभी तक पुणे पुलिस से गोसावी को लेकर किसी ने संपर्क नहीं किया है। जिसे उससे पूछताछ करनी हो वह अदालत की मंजूरी से ऐसा कर सकता है। वहीं साइल को मुंबई पुलिस और एनसीबी दोनों ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था लेकिन साइल के वकील ने कहा कि पहले वह मुंबई पुलिस के पास बयान दर्ज कराएगा   

 

Created On :   28 Oct 2021 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story