हाईकोर्ट पहुंचे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, जमानत की शर्त में बदलाव करने की मांग

Cruise drugs case - Shahrukh Khans son Aryan reached the High Court
हाईकोर्ट पहुंचे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, जमानत की शर्त में बदलाव करने की मांग
क्रूज ड्रग्स मामला हाईकोर्ट पहुंचे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, जमानत की शर्त में बदलाव करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बालिवुड ड्रग्स मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। आवेदन में आर्यन ने मुख्य रुप से जमानत की उस शर्त में बदलाव करने की मांग की है जिसके तहत उन्हें दक्षिण मुंबई स्थित नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के कार्यालय में हर शुक्रवार को हाजरी लगाने का निर्देश दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि अब इस मामले की जांच दिल्ली की एनसीबी टीम को स्थनांतरित कर दी गई है। इसलिए अब मुंबई के एनसीबी कार्यालय में हाजरी लगाने की शर्त को शिथिल कर दिया जाए। आवेदन में कहा गया है कि उन्हें हर शुक्रवार को पुलिसवालों के साथ एनसीबी के कार्यालय में जाना पड़ता है। क्योंकि एनसीबी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहते है। इस आवेदन पर हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है। गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने आर्यन को 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया था। 28 अक्टबूर 2021 को हाईकोर्ट ने 14 शर्तों के साथ आर्यन को जमानत दी थी। जिसमें एक शर्त के तहत आर्यन को हर शुक्रवार को एनसीबी के कार्यालय में हाजरी लगाने का निर्देश दिया गया है।जिससे अब आर्यन राहत चाहते है और इसके लिए हाईकोर्ट पहुंचे है। 

 

Created On :   10 Dec 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story