बिना परमीशन के धड़ल्ले से चल रहा था काम क्रेशर सीज - 50 लाख की गिट्टी-डस्ट जब्त

Crusher seize work was going on indiscriminately without permission - 50 lakh ballast-dust seized
 बिना परमीशन के धड़ल्ले से चल रहा था काम क्रेशर सीज - 50 लाख की गिट्टी-डस्ट जब्त
 बिना परमीशन के धड़ल्ले से चल रहा था काम क्रेशर सीज - 50 लाख की गिट्टी-डस्ट जब्त

डुमना के समीप ककरतला में अवैध स्टॉक करने पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बिना किसी परमीशन के धड़ल्ले से जहाँ क्रेशर चल रहा था, वहीं अवैध रूप से पत्थर और गिट्टी का स्टॉक भी हो रहा था। कई महीनों से ये काम धड़ल्ले से चल रहा था। मंगलवार को खनिज विभाग के पास जैसे ही शिकायत पहुँची तो टीम ने मौके पर पहुँचकर दबिश दी। तीन जगह एक साथ कार्रवाई करते हुए क्रेशर को सीज किया गया, वहीं अवैध गिट्टी और डस्ट भी जब्त की गई। जब्त की गई सामग्री लगभग 50 लाख रुपए की बताई जा रही है। यह राशि 25 गुना पेनाल्टी सहित है। तीनों मामले में प्रकरण बनाया गया है जिसे कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा।  
खनिजों के अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण की लगातार शिकायतें मिलने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश एवं खनिज अधिकारी पीके तिवारी के निर्देश पर टीम ने डुमना एयरपोर्ट क्षेत्र के ग्राम ककरतला का निरीक्षण किया। ककरतला में खसरा नंबर 52/2 एवं 54 में बोल्डर का अवैध रूप से स्टॉक मिला।  स्थानीय निवासियों ने बताया कि ककरतला निवासी रज्जन यादव द्वारा खनिज पत्थर का अवैध भण्डारण आसपास के क्षेत्रों से खनन कर किया गया है। इन पत्थरों का उपयोग एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्य में किया जाना बताया गया है। टीम को यहाँ लगभग 2 हजार घनमीटर पत्थर खनिज का भण्डारण मिला, जिसे जब्त कर स्थानीय व्यक्ति की सुपुर्दगी में दिया गया है। स्थानीय कर्मचारियों से स्टॉक के संबंध में दस्तावेज माँगे गए, लेकिन ऐसे कोई कागजात हासिल नहीं हो पाए और न ही किसी ने संतोषजनक जवाब दिया। आखिरकार खनिज टीम ने शिकायत की हर पहलू पर बारीकी से जाँच की और तथ्य सही पाए। कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले, दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले आदि मौजूद रहे। 
बिना अनुमति के चल रहे थे क्रेशर
टीम ने इसके बाद कुण्डम क्षेत्र में भी जाँच अभियान चलाया। इस दौरान  ग्राम बिछुआ के खसरा क्रमांक 156 में रुद्र यादव एवं मोनू यादव द्वारा बिना अनुमति के क्रेशर लगाकर क्रेशिंग का काम किया जा रहा था।  टीम ने क्रेशर मशीन को सीज किया। अवैध रूप से स्थापित क्रेशर में 200 घनमीटर गिट्टी एवं 100 घनमीटर स्टोन डस्ट का भण्डारण मिला। जिसे जब्त करने की कार्रवाई की गई।   क्रेशर मशीन सुपरवाइजर की सुपुर्दगी में दी गई है। इसी तरह ग्राम बिछुआ के खसरा क्रमांक 158/3 पर अवैध रूप से अरुण यादव द्वारा क्रेशर मशीन चलाई जा रही थी।  यहाँ से 150 घन मीटर गिट्टी/डस्ट का भण्डारण मिला। यहाँ से खनिज एवं क्रेशर मशीन जब्त कर क्रेशर मालिक के प्रतिनिधि की सुपुर्दगी में दी गई। 
 

Created On :   14 July 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story