- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएसडी कैन्टीन का लाभ मिलेबा - अब...
सीएसडी कैन्टीन का लाभ मिलेबा - अब रिटायर आयुध कर्मियों को भी टीवी, फ्रिज और व्हीकल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणियों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। पता चला है कि रिटायर कर्मी भी अब सीएसडी कैन्टीन से टी.वी., फ्रिज और टू-व्हीलर खरीद सकेंगे। इससे पहले तक सिर्फ सेवारत कर्मियों को ही यह सुविधा हासिल हुआ करती थी। भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन द्वारा देश के 41 सुरक्षा संस्थानों से सेवानिवृत्त पेंशनधारियों के लिए इस सुविधा की माँग उठाई जा रही थी। इसके लिए रक्षा मंत्री, रक्षा उत्पादन सचिव एवं ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड कोलकाता को पत्र भी लिखे गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस तिवारी ने निर्माणियों के महाप्रबंधकों को लिखे गये पत्र के जवाब में स्मॉल आम्र्स फैक्ट्री कानपुर की यूनिट कैन्टीन के प्रबंधक ने एसोसिएशन को पत्र भेजकर जानकारी दी है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि क्वार्टर मास्टर जनरल ब्रांच, डिप्टी डायरेक्टर जनरल कैन्टीन सर्विस, आर्मी हैड क्वार्टर नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट कर्नल ज्वाइंट डायरेक्टर कैन्टीन सर्विस आरएस खत्री के अनुसार सेवानिवृत्त सुरक्षा कर्मचारियों को भी उपरोक्त लग्जरी आइटम इत्यादि खरीदने का प्रावधान है। एसोसिएशन ने महाप्रबंधकों को इस आदेश की प्रति भेजकर माँग की है कि वे अपने क्षेत्र की सीएसडी कैन्टीनों से इन प्रावधानों को लागू कराकर सेवानिवृत्त कर्मियों को सुविधा प्रदान कराए। एसोसिएशन के डीके सिंह, हरजीवन विश्वकर्मा, एचएल जागड़े, हरि सिंह, रमाकांत कटियार, टीके रायघटक, दिनेश चौरे, आरबी शाह, शंकर विनोदिया, नारायण सिंह दाहिया ने इसे कर्मचारी एकता की जीत बताया है।
Created On :   19 Jan 2021 3:31 PM IST