जिला अस्पताल में पहुंची सीटी स्कैन मशीन - अगले सप्ताह तक इंस्टॉल होने की संभावना

CT scan machine arrives at district hospital - likely to be installed by next week
जिला अस्पताल में पहुंची सीटी स्कैन मशीन - अगले सप्ताह तक इंस्टॉल होने की संभावना
जिला अस्पताल में पहुंची सीटी स्कैन मशीन - अगले सप्ताह तक इंस्टॉल होने की संभावना

डिजिटल डेस्क कटनी । बहुप्रतीक्षित सीटी स्कैन मशीन आखिर सोमवार को जिला अस्पताल पहुंच ही गई । मशीन की उपलब्धता के साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा मशीन को इंस्टॉल कराने के लिए कवायद शुरु कर दी गई है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी अनुसार मशीन के लिए कक्ष तैयार है। इसकी ऑपरेटिंग के लिए पॉवर सप्लाई एवं केपेसिटी ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत विभाग को आवेदन किया जा चुका है। दस्तावेजी कार्रवाई के बाद ट्रांसफार्मर लगवाया जा रहा है। दिल्ली एवं नागपुर के कुशल टेक्रीशियनों द्वारा इसे इंस्टॉल किया जाएगा। लगभग एक पखवाड़े के अंदर मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।
जरूरतमंद होंगे लाभान्वित
सीटी स्कैन मशीन लगवाने के लिए जनहित याचिका तक शहर के दिव्यांशु अंशु मिश्रा कोर्ट में लगा चुके हैं। मशीन जल्द लगाने पूर्व में हाई कोर्ट के भी निर्देश जारी हो चुके हैं। जानकारी अनुसार स्केन की सुविधा बीपीएल,आयुष्मान कार्ड धारकों को नियमानुसार मिलेगी। दिल्ली वाया भेापाल होते हुए मशीन सड़क मार्ग से अस्पताल पहुंची है।
इनका कहना है
सीटी स्कैन मशीन आ चुकी है। नया ट्रांसफार्मर लगाने आवेदन किया गया, इस्टीमेट मिलते ही राशि जमा करा दी जाएगी। विद्युत कनेक्शन होने पर मशीन को इंस्टॉल कराया जाएगा।
-डॉ. यशवंत वर्मा, सिविल सर्जन

Created On :   2 Feb 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story