मोटर पंप चालू करते ही लगा करंट, मौत

Current, death as soon as motor pump is started
मोटर पंप चालू करते ही लगा करंट, मौत
मोटर पंप चालू करते ही लगा करंट, मौत

डिजिटल डेस्क छपारा । नगर से करीब चार किमी दूर खुर्सीपार गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार खैरी निवासी प्रदीपसिंह ठाकुर का खुर्सीपार में फार्म हाऊस है। वहां का कर्मचारी खुर्सीपार निवासी 16 वर्षी श्याम किशोर पिता सीताराम यादव गुरुवार सुबह कुंए के पास लगी मोटर को चालू करने स्टार्टर स्विच शुरु  कर रहा था तभी उसे जोरदार करंट लग गया। काफी देर तक उसके न आने पर जब लोग वहां पर आए तो देखा कि श्याम मोटर स्विच से चिपका हुआ है। तब पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार किया। मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।


 

Created On :   12 March 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story