115 आकांक्षी जिलों में एमएसएमई की मौजूदा हालातों पर तत्काल ध्यान देने की जरुरत-गडकरी

Current situation of MSMEs in 115 aspiring districts needs immediate attention - Gadkari
115 आकांक्षी जिलों में एमएसएमई की मौजूदा हालातों पर तत्काल ध्यान देने की जरुरत-गडकरी
115 आकांक्षी जिलों में एमएसएमई की मौजूदा हालातों पर तत्काल ध्यान देने की जरुरत-गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय एमएसएमई और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के 115 चिन्हित आकांक्षी जिलों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की मौजूदा स्थिति में सुधार करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीडीपी में एमएसएमई उद्योगों का योगदान वर्तमान में नगण्य है, लेकिन यदि इस ओर ध्यान दिया जाए तो ये रोजगार के अवसरों को बढाने काफी मददगार साबित हो सकते है। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से शिखर सम्मेलन: मिशन-2020 आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि सरकार लघु और सूक्ष्म इकाइयों को उनकी सूक्ष्म वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में एमएसएमई सेक्टर की परिभाषा बदल दी है। जिनका कारोबार 50 से 250 करोड़ तक है उन उद्योगों को भी अब एमएसएमई के दायरे में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी उन्नयन से भारत एमएसएमई  क्षेत्र में नए निर्यात रास्ते तलाश  सकता है। यह बड़ी संख्या में सहायक इकाइयों को विकसित करने में मदद करेगा। गडकरी ने उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों को देश की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए विचारों और सुझावों को साझा करने का आवाहन किया। इस दौरान गडकरी ने सीआईआई से सड़कों के बीमा के लिए एक प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने को कहा, जो बैंक गारंटी की आवश्यकता को हटा देगा। इससे सड़क परियोजनाओं के वित्तीय समापन और वित्त पोषण में तेजी आएगी और परियोजनाएं तेजी से पूरी होगी। 

शिक्षा में पिछड़ेपन का मनपा स्कूलों ने भ्रम तोड़ा : गडकरी

उधर नागपुर में मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों की सफलता पर गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी शिक्षा में पिछड़ जाते हैं, यह आम नागरिकों का भ्रम दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों ने दूर कर दिया। सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी मनपा स्कूलों में पढ़ते हैं, लेकिन योग्य मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर वह अपनी क्षमता भी सिद्ध करते हैं। मनपा ने विशेष कोचिंग पैटर्न पर अमल कर यह सिद्ध कर दिखाया है। ज्ञान को संपत्ति में रूपांतरित करने का दिया मंत्र : विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए गडकरी ने ज्ञान को संपत्ति में रूपांतरित करने का मंत्र दिया। मनपा स्कूल के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का गडकरी ने अपने आवास पर सत्कार समारोह आयोजित कर सम्मान किया। कार्यक्रम में उपमहापौर मनीषा कोठे, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, शिक्षण सभापति प्रा. दिलीप दिवे, उपसभापति प्रमोद तभाने, नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर, नियंत्रण अधिकारी नितीन भोले आदि उपस्थित थे।

Created On :   9 Aug 2020 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story