फिलहाल नहीं चलेगी कोई नई ट्रेन, पमरे प्रशासन को रेल बोर्ड के आदेश का इंतजार 

Currently, no new trains will run, waiting for the order of the Railway Board
फिलहाल नहीं चलेगी कोई नई ट्रेन, पमरे प्रशासन को रेल बोर्ड के आदेश का इंतजार 
फिलहाल नहीं चलेगी कोई नई ट्रेन, पमरे प्रशासन को रेल बोर्ड के आदेश का इंतजार 

लंबे समय से ट्रेन चलने की आस रखने वाले यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिरा
भास्कर संवाददाता जबलपुर
। जबलपुर रेलवे स्टेशन से फिलहाल नई ट्रेनों के चलने की संभावना कम होती नजर आ रही है क्योंकि पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने रेल बोर्ड के आदेश आने के बाद ही नई पैसेंजर और मेल ट्रेनों को चलाने का मन बना लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को रात 12 बजे तक रेलवे बोर्ड ने नई गाडिय़ों को चलाने पर रोक लगाने के आदेश मई में जारी किए थे, उसके कई महीने बीतने के बाद 13 अगस्त से जबलपुर रेलवे स्टेशन से 200 किलोमीटर की दूरी वाली गाडिय़ों की चलने की उम्मीद यात्रियों को जागी थी लेकिन रेलवे बोर्ड नई ट्रेनों को चलाने के अधिकार रेल मंडल को सौंप दिए। साथ ही यह भी कहा कि जरुरत और यात्रियों की मांग के अनुसार ट्रेनों को चलाने का निर्णय रेल मंडल स्व-विवेक से ले सकता है। रेल बोर्ड के आदेश मंगलवार की रात आने के बाद ऐसा लगा रहा था कि यात्रियों की मांग वाली रीवा शटल, ओवरनाइट एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस और चिरमिरी एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा जबलपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार को कर दी जाएगी, लेकिन रेल मंडल ने कोरोना के हालात पर गौर करने के बाद फिलहाल अपने स्तर पर ट्रेनों का संचालन करने से निर्णय टाल दिया है। 
हालात देखने के बाद लेंगे निर्णय 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले हालातों पर गौर किया जाएगा, उसके बाद आगे निर्णय लेंगे। इसलिए अभी कोई गाड़ी चलाने की योजना नहीं है। हालांकि रेल बोर्ड का अगर आदेश आता है, तो उसका पालन किया जाएगा। 
संजय विश्वास, डीआरएम जबलपुर 
 

Created On :   13 Aug 2020 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story