वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम सक्रिय, संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Currently, three weather systems are active, there is a possibility of rain and thundershowers in the division.
वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम सक्रिय, संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम सक्रिय, संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

नौतपा में 40 डिग्री भी नहीं पहुँच पाया तापमान, आसमान में बादलों का लगा रहा आना-जाना
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बुधवार को नौतपा समाप्त हो गया। इस पूरे नौ दिनों में जिले का तापमान 40 डिग्री भी नहीं पहुँच पाया। इसकी वजह यास चक्रवाती तूफान को माना जा रहा है। बुधवार को सुबह से ही शहर के मौसम का मिजाज कुछ बदला सा था। बादलों का आना-जाना लगा हुआ था। इसकी वजह वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम का सक्रिय होना है। इसमें उत्तर-पश्चिम मप्र पर ऊपरी हवा के चक्रवात का बनना, अरब सागर से लेकर  महाराष्ट्र तक एक ट्रफ लाइन निर्मित होना सहित हिमालय में एक पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना शामिल है। इसके कारण जबलपुर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के हालात बन रहे हैं। अरब सागर से लगातार आ रही आद्र्रता के कारण उमस भरा वातावरण रहा।
 

Created On :   3 Jun 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story