हिरासत मौत मामला : लापता गवाह की खोज में जौनपुर गई मुंबई पुलिस

Custody death case: Mumbai police goes to Jaunpur in search of missing witness
हिरासत मौत मामला : लापता गवाह की खोज में जौनपुर गई मुंबई पुलिस
हिरासत मौत मामला : लापता गवाह की खोज में जौनपुर गई मुंबई पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वडाला टीटी पुलिस स्टेशन लॉकअप में मौत मामले में मुख्य चश्मदीद गवाह अंकित मिश्रा पिछले कई दिनों से लापता है। विजय सिंह नाम के जिस युवक की मौत हुई थी उसके भाई विभय सिंह ने अंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में उसके अगवा किए जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक की छानबीन में साफ हुआ है कि मिश्रा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में है और उसे किसी ने अगवा नहीं किया है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश गई हुई है।

विजय के परिवार के वकील विनय नायर ने कहा कि अंकित मिश्रा मामले में पीड़ित भी हैं और सबसे अहम गवाह भी क्योंकि वे पूरे घटनाक्रम के दौरान विजय के साथ थे। लेकिन अब पिछले कई दिनों से वे लापता हैं और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत बयान दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट दो बार वारंट जारी कर चुकी है। हमें संदेह है कि मिश्रा को अगवा किया गया है। मामले में विजय के परिजनों की शिकायत पर शनिवार को अंटाप हिल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि मिश्रा जौनपुर जिले में हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के एक होटल से हमने सीसीटीवी तस्वीरें बरामद की हैं जिसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि मिश्रा को किसी ने अगवा किया है। फिलहाल पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश में है और मिश्रा की तलाश कर रही है। बता दें कि एक प्रेमी युगल से विवाद के बाद मिश्रा को वडाला पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। उसके खिलाफ प्रेमी जोड़े की शिकायत पर झूठा मामला दर्ज कर पिटाई किए जाने का आरोप है। साथ ही पुलिस पर आरोप है कि उसने विजय को अस्पताल ले जाने में आनाकानी की जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विजय का दोस्त मिश्रा उसके साथ था इसलिए इस मामले में उसकी गवाही बेहद अहम है। 

Created On :   3 Dec 2019 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story