पीएफआई से जुड़े पांच आरोपियों की हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

Custody of five accused linked to PFI extended till October 3
पीएफआई से जुड़े पांच आरोपियों की हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी
एनआईए पीएफआई से जुड़े पांच आरोपियों की हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ 22 सिंतबर को हुई देशव्यापी कार्रवाई के दौरान मुंबई और आसपास के इलाकों से गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। एनआईए के साथ मिलकर कार्रवाई करने वाली महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश किया और जांच का हवाला देते हुए आरोपियों की हिरासत बढ़ाने की मांग की। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश  एएम पाटील ने आरोपियों की हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी। इससे पहले पेशी के दौरान आरोपियों को पांच दिन की हिरासत में भेजा गया था। मामले में पुलिस ने शेख सादिक कुरैशी नाम के वकील के साथ मजहर खान, मोहम्मद इकबाल खान, मोमिन मिस्त्री और आसिफ खान नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। महाराष्ट्र के 12 राज्यों में कार्रवाई करते हुए एटीएस ने कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और यूएपीए कानून की संबंधित धाराओं के तहत गैरकानूनी गतिविधि, समुदायों के बीच नफरत पैदा करने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के 15 राज्यों में 93 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कुल संगठन से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 

Created On :   26 Sept 2022 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story