मुंबई एयरकार्गो में तैनात कस्टम अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

Custom officer posted in Mumbai Air cargo arrested taking bribe
मुंबई एयरकार्गो में तैनात कस्टम अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार
मुंबई एयरकार्गो में तैनात कस्टम अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई एयरकार्गो में तैनात कस्टम अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की घूस ले रहा था। इससे पहले भी आरोपी शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की घूस ले चुका था। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुभाष झा है। झा मुंबई कस्टम विभाग में बतौर एप्रेजिंग ऑफीसर तैनात था। शिकायतकर्ता का इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड(आईईसी) को एलर्ट पर रखा गया था। इस वजह से वे निर्यात नहीं कर पा रहे थे।

शिकायतकर्ता ने झा से संपर्क कर एलर्ट हटाने की अपील की तो उनसे 5 हजार रुपए घूस मांगी गई। पैसे देने के बाद 20 अगस्त को शिकायतकर्ता को 15 दिन की एनओसी दे दी गई। इसके बाद 22 अगस्त को तय समय पर निर्यात न कर पाने के चलते शिकायतकर्ता ने फिर झा से संपर्क किया तो अलर्ट हमेशा के लिए हटाने की वादा करते हुए झा ने 20 हजार रुपए की और घूस देने को कहा। बातचीत के बाद वह 10 हजार रुपए लेकर अलर्ट हटाने पर राजी हो गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी सीबीआई को दे दी।

सीबीआई ने बुधवार को जाल बिछाकर झा को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद झा के घर की लताशी ली जा रही है। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Created On :   28 Aug 2019 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story