सीएम ने महिला अधिकारी से कहा - आप की बहादुरी की तारीफ के लिए शब्द नहीं, राज ने अस्पताल जाकर की थी मुलाकात 

Cut finger in the attack of the hawker : CM told Municipal officer - no words to praise your bravery
सीएम ने महिला अधिकारी से कहा - आप की बहादुरी की तारीफ के लिए शब्द नहीं, राज ने अस्पताल जाकर की थी मुलाकात 
फेरीवाले के हमले में कटी उंगुली सीएम ने महिला अधिकारी से कहा - आप की बहादुरी की तारीफ के लिए शब्द नहीं, राज ने अस्पताल जाकर की थी मुलाकात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे में अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान फेरी वाले द्वारा किए गए हमले में अपनी तीन उंगलियां गंवाने वाली ठाणे मनपा की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले से शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फोन पर बातचीत की। कल्पिता फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रहीं हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कल्पिता का हालचाल जाना साथ ही उनकी बहादुरी की तारीफ की और हमला करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल्पिता से कहा कि उनकी बहादुरी की तारीफ करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने अधिकारी को कहा कि वे किसी तरह की चिंता न करें अपनी सेहत का खयाल रखें। मुख्यमंत्री ने कल्पिता से कहा कि राज्य सरकार आपके साथ है और वे खुद रोजाना उनकी तबीयत के बारे में संबंधित लोगों से जानकारी लेते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमला करने वाले के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। 

ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के के मोबाइल पर मुख्यमंत्री ने कल्पिता से बातचीत की। इस दौरान मनपा आयुक्त विपिन शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी आश्वासन दिया कि कल्पिता को अनुदान देने को लेकर भी जल्द फैसला किया जाएगा। बता दें कि ठाणे के कासारवडवली इलाके में अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान अमरजीत यादव नाम के एक फेरीवाले ने कल्पिता पर चाकू से हमला कर दिया था। चाकू रोकने की कोशिश में उनकी तीन उंगलियां कटकर अलग हो गईं थीं। ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल में भर्ती कल्पिता की उंगलियां जोड़ने के लिए सफल सर्जरी की गई है। ठाणे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हमले के बाद कल्पिता से मिलने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे समेत कई पार्टियों के बड़े नेता पहुंचे थे। 

 

Created On :   3 Sept 2021 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story