डालियों की छटाई के नाम पर काटा शीशम का पेड़

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डालियों की छटाई के नाम पर काटा शीशम का पेड़

 डिजिटल डेस्क कटनी । बिजली के तारों को छूती पेड़ों की डालियों की छटाई के नाम पर बेशकीमती पेड़ों का सफाया किए जाने का मामला लोगों की सजगता से गुरुवार को सामने आया। विश्राम बाबा स्थित नगर निगम की पानी टंकी के समीप कुछ प्राइवेट लोग डालियों को अलग करने के नाम पर पहुंचे। यहां पर तो तार के समीप से टहनियों को अलग किया गया और मौका पाते ही पूरा पेड़ ही साफ कर दिया। लोग घरों के अंदर काम-काज में व्यस्त रहे। बाहर आए तो देखे की पेड़ को पूरा काटकर छटाई करने वाले लोग ट्रैक्टर के ट्राली में भर रहे हैं। वार्ड निवासी राकेश विश्वकर्मा की जागरुकता से परदे के पीछे चल रही असली कहानी को डॉयल 100 के निलंबित कर्मचारी की कारस्तानी ने उजागर कर दिया। यहां पर श्री विश्वकर्मा और उनके साथी लकड़ी ले जाने का विरोध दर्ज कराए तो निलंबित कर्मचारी गोपाल मिनोचा रौब दिखाने लगा और विरोध करने वालों को अपशब्द भी कहा।
पूरे मामले पर नजर
यहां पर शुक्रवार सुबह कुछ मजदूर पहुंचे। जिन्होंने कहा कि वे बिजली तार के समीप पेड़ की टहनियों को निकालने आए हैं। लोग भी इनकी बातों पर भरोसा कर लिए। दोपहर तक टहनियों को अलग किया गया। इसके बाद मशीन से पेड़ काटने की आवाज आई तो वार्डवासी बाहर निकले। राजेश विश्वकर्मा ने देखा कि एक तरफ शीशम की लकडिय़ों को कुछ मजदूर ट्रैक्टर में भर रहे हैं तो कुछ मजदूर मशीन के माध्यम से पेड़ के बचे हुए हिस्से को काट रहे हैं।
पोल खुलते ही हुए चंपत
परदे के पीछे माधवनगर डॉयल 100 का वह कर्मचारी दीपक मिनोचा रहा। जिसे एक सप्ताह पहले निलंबित कर दिया गया था। यहां पर यह कर्मचारी पहुंचा और लोगों से कहा कि ट्रैक्टर से वे लकडिय़ों को नगर निगम ले जा रहे हैं। शंका होने पर श्री विश्वकर्मा ने नगर निगम के कर्मचारियों को फोन किया। जिन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई और कहा कि वे ट्रैक्टर को रोककर रखें। पोल खुलते देख डायल-100 का कर्मचारी यहां से चंपत हो गया और मजदूर भी ट्रॉली से लकड़ी को उतारते हुए भाग गए।
इनका कहना है
विश्राम बाबा में पेड़ कटाई के मामले में डायल-100 के निलंबित कर्मचारी की लिखित शिकायत मिली है। उक्त कर्मचारी को एक सप्ताह पहले निलंबित किया गया था, अभी उसकी बहाली नहीं की गई थी। कर्मचारी के भूमिका की जांच की जाएगी।
- एच.एल.चौधरी, रेडियो निरीक्षक
 

Created On :   7 Aug 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story