नोएडा में गिरफ्तार साइबर सेल के थानेदार जेल गए - विभागीय जाँच शुरू, जबलपुर साइबर एसपी व टीआई को हटाया

Cyber cell police officer arrested in Noida goes to jail - departmental inquiry begins,
नोएडा में गिरफ्तार साइबर सेल के थानेदार जेल गए - विभागीय जाँच शुरू, जबलपुर साइबर एसपी व टीआई को हटाया
नोएडा में गिरफ्तार साइबर सेल के थानेदार जेल गए - विभागीय जाँच शुरू, जबलपुर साइबर एसपी व टीआई को हटाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नोएडा गयी स्टेट साइबर सेल जबलपुर की टीम के दो थानेदार व आरक्षक के खिलाफ वहाँ आरोपी से वसूली करने का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में थानेदार व आरक्षक को कोर्ट में पेश किया गया, वहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजीपी सांई मनोहर ने मामले में विभागीय जाँच के आदेश जारी किए हैं, वहीं स्टेट साइबर जबलपुर के एसपी को मुख्यालय अटैच करने के आदेश भी जारी किए गये हैं। सूत्रों के अनुसार स्टेट साइबर सेल जबलपुर की टीम पर नोएडा में हमला होने व रिवॉल्वर छीनी जाने के मामले के तूल पकडऩे पर यह बात सामने आई है कि  आरोपी सूर्यभान सिंह के पकड़े जाने के बाद साइबर टीम की एक डील हुई थी जिसमें आरोपी को छोडऩे के लिए लाखों का लेन-देन किया जा चुका था। जानकारों के अनुसार टीम द्वारा 16 से 18 दिसम्बर के बीच सूर्यभान से 1 लाख 70 हजार रुपए सेंट्रल बैंक के खाते में जमा कराए गये थे। उसके बाद तीन लाख रुपये नकद व 24 लाख रुपये बिटक्वाइन के जरिए लिए गये थे और 24 लाख की राशि आरक्षक आसिफ के खाते में ट्रांसफर की गयी थी। वहीं यह बात भी सामने आई है कि वेब जोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का बैंक खाता सीज कर दिया गया था, लेकिन आरोपी को बचाने के लिए उक्त खाते को डीफ्रीज कर दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में एसपी-टीआई को मुख्यालय भेजा साइबर सेल के एडीजीपी सांई मनोहर ने जाँच के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर एसपी गुरुकरण सिंह को जबलपुर भेजा जा रहा है। संभवत: वे मंगलवार की सुबह जबलपुर पहुँचेंगे और  यहाँ प्रकरण की समीक्षा कर प्रकरण की सम्पूर्ण जाँच करने के लिए नोएडा जाएँगे। उधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर साइबर एसपी जबलपुर अंकित शुक्ला व एक थानेदार की भूमिका संदिग्ध होना बताया गया था जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा आनन-फानन में एक आदेश जारी कर एसपी साइबर जबलपुर अंकित शुक्ला व टीआई हरिओम दीक्षित को पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच किया गया है।मामला प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मामले में गंभीर रुख अपनाते हुए दोनों सब इंस्पेक्टरों राशिद खान व पंकज सिंह को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।
 

Created On :   22 Dec 2020 8:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story