पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का साइबर क्राइम प्रशिक्षण

Cyber crime training of police officers and employees
पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का साइबर क्राइम प्रशिक्षण
मार्गदर्शन पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का साइबर क्राइम प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। भारत की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के चलते जिला पुलिस दल की ओर से पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया की संकल्पना से जिले के सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी, प्रत्येक पुलिस स्टेशन के तीन कर्मचारी व संवेदनशील पुलिस स्टेशन के एक-एक अधिकारी ऐसे कुल ३०० पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिए २० जुलाई को बुलढाणा में साइबर क्राइम प्रशिक्षण का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त एस के मार्गदर्शन में किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त एस ने साइबर क्राइम कैसे होते हैं, उन अपराधों की जांच कैसे की जाए, तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कैसे करें, इस बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में प्रभारी पुउपअधि, मुख्या. गिरीश ताथोड तथा पुनि कल्याण शाखा दिनेश झांबरे ने भी विचार प्रकट किए। प्रशिक्षण में उपविपुअ मलकापुर अभिनय त्यागी, उपविपुअ बुलढाणा सचिन कदम, विलास यामावार, उपविपुअ खामगांव अमोल कोली, जिले के सभी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी, सर्व शाखा प्रमुख पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रस्तावना पुनि. साइबर पुलिस स्टेशन अनिल बेहराणी तथा आभार पुनि स्थागुशा बलीराम गीते ने प्रकट किया।

Created On :   24 July 2022 10:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story