साइबर टीम ने खोजे भड़काऊ मैसेज भेजने वाले - दो दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी करने से हड़कम्प

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
साइबर टीम ने खोजे भड़काऊ मैसेज भेजने वाले - दो दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी करने से हड़कम्प

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। दिल्ली में बवाल एवं दंगों को देखते हुए जबलपुर में अलर्ट मोड में दिख रही पुलिस ने अब अपनी साइबर टीम को तैनात कर दिया है। इस टीम ने करीब दो दर्जन लोगों को छाँटा है जो कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो एवं कमेंट्स भेज रहे थे। इसके अलावा कुछ ऐसे लोगों के मोबाइल भी सर्विलांस में रखे गए हैं जो कि लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे थे। 
इसके लिए बाकायदा एसपी अमित सिंह ने एक टीम बना दी है। साइबर टीम ने ऐसे लोगों की कए सूची बनाई जिनके द्वारा  भड़काऊ वीडियो एवं अन्य सामग्री भेजी जा रही थी। ऐसे लोगों की संख्या करीब दो दर्जन निकलने के बाद, ऐसे भी लोग खोज लिये गए जो कि लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे। इन लोगों पर अलग से नजर रखने का काम पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था। इनकी संख्या जब बढ़कर दो दर्जन के करीब पहुँच गई तो उन्हें नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है। यदि उनका उत्तर संतोषजनक नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 
शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस बल सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दिया गया था। रद्दी चौकी और उसके आसपास भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। यहाँ पर सादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इसके अलावा कंट्रोलरूम में अतिरिक्त बल तैनात किया गया था, ताकि  किसी प्रकार की कोई भी बदमाश शांति भंग करने की कोशिश न कर सके। इसके साथ ही पुलिस बल को भी सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिये गए थे। किसी भी शरारती तत्व को नहीं छोडऩे के लिए कहा गया था। 
अफवाहों पर ध्यान न देें
 लोगों से मिलकर भी उनसे शांति में सहयोग देने की बात कही गई थी। इसके अलावा अफवाहों पर भी ध्यान न देने की बात की गई। हनुमानताल, गोहलपुर एवं अधारताल थाना क्षेत्रों में एक साथ गश्त की गई और पूरे दिन शांति व्यवस्था बनी रही।
 

Created On :   29 Feb 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story