अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

Cyclist dies in collision with unknown vehicle
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात भारी वाहन की टक्कर लगने से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। 
पुलिस के अनुसार पनागर स्थित एनएच 30 पर भारत पेट्रोल पंप के पास बीती रात हुए एक्सीडेंट की सूचना पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि ग्राम बिहर निवासी कुंजीलाल कुर्मी मेहनत मजदूरी करता था। शनिवार की रात वह साइकिल लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान पेट्रोल पंप के पास किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुँचे राहगीरों को घायल ने अपना नाम, पता बताया उसके बाद तत्काल उसके परिवार को सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन व ग्राम कोटवार सतीश दाहिया मौके पर पहुँचे और उसे इलाज के लिए मेडिकल लेकर गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पतासाजी करने के लिए नाकों पर एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच शुरू की है।    
 

Created On :   19 July 2021 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story