सिलेंडर में विस्फोट, गर्भवती सहित बेटी की मौत

Cylinder explosion, daughter dies including pregnant
सिलेंडर में विस्फोट, गर्भवती सहित बेटी की मौत
यवतमाल सिलेंडर में विस्फोट, गर्भवती सहित बेटी की मौत

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले की आर्णी तहसील के ग्राम आयता में सिलेंडर में विस्फोट होने से  गर्भवती महिला और उसकी 8 वर्ष की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह हुई। मृतकों के नाम  काजल विनोद जयस्वाल (30), परी जयस्वाल (8) है। आयता निवासी विनोद जयस्वाल के घर में सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ और घर में आग की लपटे उठने लगी। विस्फोट होते ही काजल और प्रतिमा ने घर से बाहर दौड़ लगाई। लेकिन परी पीछे रह गई थी। उसे बचाने उसकी गर्भवती मां काजल दौड़कर घर में गई। वह भी आग की लपटों में घिर गई और दोनों मां बेटी की झुलसने से मौत हो गई।  

 

Created On :   9 March 2022 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story