गरीब की जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे दबंग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम टिकरिया निवासी हरिचरण वंशकार लगभग एक माह से शिकायती आवेदन लेकर पुलिस थाना तहसील से लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय तक चक्कर काट रहा है पर कहीं भी उसे न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। पीडित हरिचरण वंशकार का कहना है कि उसकी जमीन पर गांव के ही कुछ लोग जबरन निर्माण करवा रहे हैं रोकने पर आए दिन मारपीट की जा रही है। वह कई बार गुनौर थाना में शिकायत लेकर पहुंचा पर पुलिस द्वारा शिकायत नहीं लिखी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय तक कई बार शिकायती आवेदन सौंप चुके हैं पर उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे वह परेशान है। आज फिर पीडित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।
Created On :   23 July 2022 4:23 PM IST