दबंगों ने अपनी मर्जी से कॉलोनी में लगवा दिए कई गेट, आना-जाना हुआ दूभर

Dabangs got many gates installed in the colony of their own free will, commuting became difficult
दबंगों ने अपनी मर्जी से कॉलोनी में लगवा दिए कई गेट, आना-जाना हुआ दूभर
दबंगों ने अपनी मर्जी से कॉलोनी में लगवा दिए कई गेट, आना-जाना हुआ दूभर

निगमायुक्त और कलेक्टर को दी गई शिकायत अधारताल अशोक नगर के लोगों ने की शिकायत
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
अधारताल अशोक नगर के कुछ रहवासी मंगलवार को नगर निगम पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई कि कॉलोनी में कुछ लोगों ने मनमानी से करीब एक दर्जन प्रवेश मार्गों पर गेट लगवा दिए हैं। इससे कॉलोनी के लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई है। लोगों को सब्जी खरीदने जाने के लिए भी कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। अशोक नगर निवासी डॉ. निपुण सिलावट के नेतृत्व में पहुँचे लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि अशोक नगर में कुछ लोगों ने नगर निगम के मार्गों पर गेट लगाकर सड़कों को बंद कर दिया है। किसी भी कॉलोनी में ऐसा करना नियमों के खिलाफ है क्योंिक कई गेटों पर हमेशा के लिए ताला लगा दिया गया है। लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। श्री सिलावट ने यह भी आरोप लगाया कि गेट खोलने की माँग करने पर दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है, इसलिए शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाए। 

Created On :   28 July 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story