- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोटनी के जंगल से डकैत गौरी यादव की...
लोटनी के जंगल से डकैत गौरी यादव की महिला मित्र गिरफ्तार - बरामद कराया भारी असलहा
डिजिटल डेस्क सतना। तराई में ऑपरेशन गौरी यादव चला रही सतना पुलिस ने एक महिला को गिरोह की मदद के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अवैध कट्टा समेत एक सैकड़ा से अधिक कारतूस, विंडोरी, मोबाइल और कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि डेढ़ लाख के इनामी अंतरराज्यीय डकैत गौरी उर्फ उदयभान यादव का सफाया करने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत 12 जून को गिरोह के लिए खाने-पीने का सामान और वसूली के 40 हजार रुपए लेकर जा रहे दिवाकर उपाध्याय पुत्र जगनारायण उपाध्याय 28 वर्ष, निवासी चौरहा और सोचमन मवासी 21 वर्ष, निवासी रामनगर खोखला को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर अन्य मददगारों को चिन्हित कर धर-पकड़ का अभियान शुरू किया गया।
और तब पकड़ा —-
इसी दौरान उत्तर प्रदेश के कर्वी जिला अंतर्गत थाना बहिलपुरवा के घाटा-कोलान की गुडिय़ा कोल पति भैरम कोल 35 वर्ष का नाम भी सामने आया, जिसकी तलाश के लिए चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे अपनी टीम के साथ संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहे थे, तभी 15 जून की सुबह मुखबिर से खबर मिली कि गुडिय़ा अपने पति और बच्चे के साथ बाका-लोटनी के जंगल से होकर मझगवां रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही है। लिहाजा पुलिस टीम ने रास्ते में घेराबंदी कर महिला को पकड़ लिया।
6 माह से था आना-जाना —-
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति बाहर काम करते हैं। इसी बीच करीब 6 माह पूर्व डकैत गौरी यादव अचानक घर आ धमका, तभी से गिरोह को खाने-पीने और दैनिक जरूरत का सामान पहुंचा रही थी। लगभग एक माह पूर्व जब गिरोह लोटनी के जंगल में रुका था, तब गैंग लीडर के कहने पर 4 लोगों को खाना लेकर बड़े शंकर भगवान के मंदिर पर गई थी। तब गिरोह में सरगना के साथ 3 और लोग मौजूद थे। वह फोन पर अक्सर सरगना से बात कर जानकारियां दिया करती थी। पूछताछ के बाद महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि अंतरराज्यीय डकैत पर जिले में फिलहाल 2 अपराध दर्ज हैं और पुलिस महानिदेशक की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वहीं यूपी से गौरी पर 1 लाख का इनाम है।
गड्ढे में छिपाए थे कट्टा और कारतूस —-
उसी समय गौरी यादव ने मंदिर से लगे बरगद के पेड़ के पास गड्ढा खोदकर कट्टा, कारतूस, विंडोरी छिपाए थे। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में गड्ढे की खुदाई कर 12 बोर का कट्टा, अलग-अलग बोर की बंदूकों के 104 राउंड जिंदा कारतूस, 303 कारतूस रखने का बेल्ट, महिला का मोबाइल और पहनने के कपड़े जब्त कर लिए।
इस टीम को मिली सफलता —-
गौरी यादव गिरोह की मदद करने वाली महिला को गिरफ्तार करने में चित्रकूट एसडीओपी के साथ मझगवां थाना प्रभारी डीआर शर्मा, एसआई आरएन रावत, एसबी वर्मा, एएसआई नारेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक उमाकांत पांडेय, आरक्षक दीक्षा द्विवेदी, रिंकी तिवारी, कुलदीप पांडेय, रमाकांत त्रिपाठी, अंकिता सिंह आदि ने अहम भूमिका निभाई।
इनका कहना है —-
डकैतों के मददगारों को चिन्हित किया जा चुका है, जो भी लोग किसी भी लालच में गौरी यादव गिरोह की मदद कर रहे हैं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अभी तक 3 सहयोगियों को पकड़ा भी जा चुका है। जिले की सीमा में किसी भी डकैत को पनपने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
धर्मवीर सिंह, एसपी
Created On :   16 Jun 2021 6:14 PM IST