दैनिक जरूरतों की सामग्री की विक्रय दर निर्धारित - उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

Daily rate of sale of material determined - action will be taken on violation
दैनिक जरूरतों की सामग्री की विक्रय दर निर्धारित - उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
दैनिक जरूरतों की सामग्री की विक्रय दर निर्धारित - उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कलेक्टर भरत यादव ने कफ्र्यू और लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की सामग्री की विक्रय दरें निर्धारित कर दी हैं । 
इस बारे में आज सोमवार को जारी आदेश में श्री यादव ने किराना एवं सम्बन्धित व्यापारियों से  आम नागरिकों को निर्धारित दरों पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहयोग की अपेक्षा की है । उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से अधिक दर पर सामग्री बेचने वालों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी ।   कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिक रोजमर्रा की सामग्री की दरें निर्धारित करने के आदेश के उल्लंघन की जानकारी सम्बन्धित एसडीएम , तहसीलदार , नायब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक, सहायक आपूर्ति नियंत्रक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सीधे सम्पर्क कर दे सकेंगे ।
 

Created On :   30 March 2020 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story