- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dainik Bhaskar Garba Festival-2019: Garba Ras, a shadow with enthusiasm, left an indelible mark in the hearts
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव-2019: उत्साह के साथ छाया गरबा रास, दिलों में छोड़ गया अमिट छाप

डिजिटल डेस्क कटनी। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव के समापन पर आयोजित कार्यक्रम से रूबरू होने शहर वासी देर रात तक अपने स्थान में जमे रह। उनकी तालियों के उत्साहवद्र्धन से प्रतिभागियों का भी उत्साह दोगुना रहा। मारी कालिका माई के द्वारे ढोल बाजे रे..., पंखिड़ा ओ पंखिड़ा..., सत्यम.. शिवम सुंदरम.., जयो जयो मां जगदम्बे..., बाजे रे बाजे ढोल बाजे..., जैसे
गीतों के साथ रीमिक्स के तड़के ने माहौल में वासंती रंग घोला। पांपरिक और भक्ति गीतों के साथ ही सिंगल रास, डबल रास, भाई- भाई, मटकी डांस, जोड़ी रास, कच्छी गरबा, सुरती रास पर डांडियों की खनक शाम से लेकर देर रात तक गूंजती रही। गीत संगीत और ढोल की थाप ने बारडोली की धरा को गुंजायमान कर दिया।
ट्रेडीशनल से लेकर रीमिक्स ने मचाई धूम-
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव के चतुर्थ दिवस ट्रेडीशनल के साथ रीमिक्स सांग्स में प्रतिभागियों के कदमों ने गरबे की प्रस्तुतियों की अद्भुत छटा बिख्ेारी। शनिवार को फाइनल प्रस्तुतियां देने रिंग में उतरे प्रतिभागी देर रात तक अपने नृत्यों की छटा से पूरे प्रांगण में धूम मचाते रहे।
आरती पूजन के साथ हुआ आगाज-
गरबा महोत्सव के फाईनल अवसर का शुभारंभ साधूराम स्कूल प्रांगण में शनिवार शाम सात बजे हुआ। मां आदिशक्ति के पूजन अर्चन के साथ अजय फूड एवं अरिंदम पैलेस डायरेक्टर मनीष गेई, सायना प्रिंसिपल आदित्य शर्मा, ओजस्वी ग्रुप के सुमित अग्रवाल सहित भास्कर परिवार के आशीष नेमा, रमाशंकर उपाध्याय, संजय शर्मा, अजय त्रिपाठी, नीलेश मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, राजेंद्र राठौर, संजय सोनी, शशिकांत दुबे, दीप्ति पटेेल, संजू कुशवाहा के साथ गरबा डायरेक्टर बाबा खान ने भगवान श्रीगणेश एवं मां आदिशक्ति जगदम्बे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
दिलों पर छोड़ी अमिट छाप-
राजस्थानी एवं गुजराती संस्कृति से सजा चार दिवसीय दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव शनिवार की दूधिया शाम से चांदनी रात तक जारी रहा। शानदार प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। शहर की फिजां को गुजराती संस्कृति से रंगने और गरबे की संस्कृति से परिचित कराने वाले दैनिक भास्कर के इस शानदार कलरफुल ईवेंट्स में शहर की जानी मानी हस्तियों के साथ सिटीजंस भी शामिल हुए। पूरे समय मां के भक्ति गीतों के साथ ही रीमिक्स के तडक़े पर प्रतिभागी झूमते रहे। कार्यक्रम में गुजरात से आये मल्लिका सारा भाई ग्रुप के गरबा ट्रेनर मास्टर ट्रेनर बाबा खान, अंजली देशमुख, जय ठाकुर, कृष्णा बाघेला, मेघा सोया, राहुल, रवींद्र ने भी पूरे जोश के साथ गरबा रास में प्रतिभागियों को बिना रुके प्रस्तुतियां देने मजबूर कर दिया। शाम से लेकर देर रात तक सिटीजंस मैदान मेंप्रतिभागियों की इन प्रस्तुतियों को देखने इस शानदार कार्यक्रम को देखने से भी अपने आपको नहीं रोक सके।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: नगर निगम कटनी के सीमा विस्तार का रास्ता साफ- सभी आपत्तियां खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन - एक अन्य ट्रेन कटनी होकर गुजरेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: आरएसएस प्रचारक से पुलिस ने की मारपीट, थाने में बवाल