- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाथों में डांडिया...मन में उत्साह...
हाथों में डांडिया...मन में उत्साह के साथ ताल से ताल मिला रहे प्रतिभागी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जहाँ एक ओर प्रतिभागियों ने ताल से ताल मिलाकर गरबा खेलना सीख लिया है, तो वहीं दूसरी ओर अब डांडिया की खनक भी गूँजने लगी है। यह नजारा सिविक सेंटर, विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी दैनिक भास्कर वर्कशॉप 2022 में देखने मिल रहा है। जहाँ दो ताली गरबा के बाद अब डांडिया रास की रिहर्सल जारी है।
डांडिया रास की शुरूआत
वर्कशॉप में दो ताली गरबा के सभी स्टेप्स पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद डांडिया रास की शुरूआत हुई। प्रशिक्षकों ने कपल डांडिया रास भी सिखाया। गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी, जतिन शिकारी व टीम हर रोज उत्साह से प्रशिक्षण दे रही है।
अच्छा अनुभव है
गरबा के हर स्टेप को झूमते हुए करती हूँ। अब डांडिया रास सीखने का अवसर भी मिल रहा है। बहुत अच्छा अनुभव है।
शुभ्रा, प्रशिक्षणार्थी
गुजरात वाली फीलिंग
दैनिक भास्कर गरबा गुजराती पारंपरिक गीतों और कल्चर स्टेप्स के लिए पहचाना जाता है। फाइनल डेज़ में गुजरात वाली फीलिंग आती है।
मयंक, प्रशिक्षणार्थी
पाँच वर्षों से ले रही भाग
मैं पिछले पाँच वर्षों से गरबा में भाग ले रही हूँ। पिछले दो वर्षों में दैनिक भास्कर गरबा बहुत मिस किया। इस बार उत्साह ज्यादा है।
मानसी, प्रशिक्षणार्थी
पारंपरिक रंगों में आएँगे नजर
फाइनल गरबा के चारों दिन पारंपरिक परिधान पहनकर ही गरबा खेलूँगी। गरबा में एनर्जी लेवल अच्छा बनाए रखने की कोशिश रहेगी।
उत्कर्षा, प्रशिक्षणार्थी
Created On :   17 Sept 2022 10:22 PM IST