- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खतरे की घंटी - गाँव-गाँव में पहुँचा...
खतरे की घंटी - गाँव-गाँव में पहुँचा कोरोना, 290 ग्राम पंचायतें संक्रमण की गिरफ्त में!
जबलपुर की 226 ग्राम पंचायतें अभी भी सुरक्षित, क्योंकि गाँव वालों ने खुद सीमाएँ सील कीं जुर्माना भी लगाया
डिजिटल डेेेस्क जबलपुर । पहली लहर में काफी हद तक संक्रमण से बचे रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र इस बार बुरी तरह से कोविड की गिरफ्त में आ गए हैं। जानकर हैरानी होगी कि कोरोना संक्रमण 56 फीसदी से ज्यादा गाँव देहातों में दायरा फैला चुका है। जबलपुर की 516 पंचायतों में से 290 संक्रमण की शिकार हैं। गनीमत है कि 226 ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं कि जो इस महामारी से अभी खुद को बचाए रखने में कारगर रही हैं।
दो दिन पहले बड़ी गंभीरता के साथ प्रदेश स्तर पर इस बात पर चिंता जताई गई कि संक्रमण गाँव-गाँव तक फैल रहा है। दरअसल, इसकी बड़ी वजह यही है कि इस बार संक्रमण शहरों के बाद अब गावों तक में पहुँच गया है। कुछ ऐसे आँकड़े भी आए हैं जो बताते हैं कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की दर शहर से काफी आगे बढ़ते हुए 30 प्रतिशत तक जा पहुँची है। स्थानीय प्रशासन इसी बात से हलाकान है कि आने वाले दिनों में संक्रमण से ग्रामीण की हालत बिगड़ती है तो रिलीफ प्लान क्या होगा..?
हर घर में सर्दी-जुकाम आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध न होने की वजह से गाँव-कस्बों की कनेक्टिविटी शहर से लगातार बनी रही। यही वजह है कि दबे छिपे संक्रमण जिले के बेहद दूरस्थ इलाकों तक में पहुँच गया। जानकार बताते हैं कि ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सर्दी-जुकाम के मरीज सामने आ रहे हैं। चिकित्सा सुविधाएँ काफी कमजोर होने की वजह से आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है।
जहाँ नो एंट्री वहाँ संक्रमण भी पहुँचा नहीं
जिले की 516 ग्राम पंचायतों में से 226 ग्राम पंचायतों में कोरोना नहीं पहुँच पाया। यहाँ ग्रामीणों ने जनता कफ्र्यू के समय से गाँव के प्रवेश द्वार तक को सील कर दिया। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया। खास बात यह है कि गाँव का जो भी व्यक्ति नियम तोड़ता, ग्राम पंचायत उसके खिलाफ जुर्माना लगा देती। इसी रूलर मैनेजमेंट सिस्टम की बदौलत संक्रमण इन गाँवों की सीमा में दाखिल नहीं हो सका।
Created On :   8 May 2021 2:36 PM IST