- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दबंगों से जान का खतरा -जमीन का...
दबंगों से जान का खतरा -जमीन का पट्टा छीनने का प्रयास
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में जैतपुरी की रहने वाली कल्लो बाई गोंड ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि गाँव के दबंगों से उसके परिवार को जान का खतरा है। उनके द्वारा मेरे पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट की गयी और जमीन का पट्टा छीनने का प्रयास किया गया है। पीडि़त परिवार ने दबंगों पर कार्रवाई कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में की गयी शिकायत में बताया गया कि मेरे पुत्र फागू यादव को गाँव के कुछ दबंगों ने जबरन धमकाते हुए अगवा कर लिया था और फिर उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और धमकाते हुए पट्टा छीनने की कोशिश की गयी। इस घटना की रिपोर्ट बरेला थाने में की जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं और मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है।
फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम देने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे पुलिस ने उन पर इनाम घोषित किया है। इसमें बेलखेड़ा थानांतर्गत कुसली गाँव निवासी शिवकुमार लोधी व हाकम सिंह लोधी की गिरफ्तारी पर 5000-5000 रुपए इनाम रखा गया है। लार्डगंज थानांतर्गत वारदात को अंजाम देने वाले कसौधन नगर, माढ़ोताल निवासी गोपाल नामदेव, 25 वर्ष व अजय गिरी, 26 वर्ष पर भी पाँच-पाँच हजार रुपए का इनाम रखा गया है। कोतवाली थानांतर्गत अपराध करने वाले बालाघाट निवासी इकबाल, 30 वर्ष पर ढाई हजार और टेढ़ीनीम, मदार टेकरी निवासी मोहम्मद इमरान पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम रखा है।
Created On :   27 Nov 2019 1:39 PM IST